Ajay Devgn की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) जब रिलीज हुई, तो सभी को लगा कि ये कॉप यूनिवर्स कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ डालेगी. लेकिन जिस तरह से रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म की कमाई दिन पर दिन गिरती जा रही है, अब ऐसा हो पाना मुश्किल लग रहा है. एक तरफ रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म को हिट बनाने के लिए क्या कुछ नहीं किया. बड़े-बड़े सितारों से कैमियो करवाया, हर एक्टर से एक्शन भी करवाया और तो और सलमान खान को भी फिल्म के अंत में दिखा ही दिया.
लेकिन गुरुवार की कमाई मेकर्स को निराश कर सकती है. रिलीज के सातवें दिन ‘सिंघम अगेन’ ने सबसे कम कमाई की है. फिल्म की कमाई में रोजाना गिरावट दर्ज की जा रही है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन की फिल्म ने 7वें दिन 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि इसमें थोड़ा इजाफा हो सकता है. फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 173 करोड़ रुपये हो गया है.
वीकेंड की कमाई पर मेकर्स की नजर
मेकर्स पूरी उम्मीद कर रहे हैं कि वीकेंड में ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म को वीकेंड की छुट्टी का फायदा जरूर होगा. हालांकि उनकी ये उम्मीद कितनी सही साबित होती है, ये भी जल्द ही पता चल जाएगा. फिल्म के बजट की बात करें, तो इसे बनाने के लिए रोहित शेट्टी ने 350 करोड़ से ज्यादा का खर्चा कर डाला है. वहीं फिल्म अभी बजट के करीब भी नहीं पहुंची है.
कार्तिक की फिल्म से पीछे ‘सिंघम अगेन’
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं. जिन सितारों के फिल्म में कैमियो है, उनके भी डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने काफी स्क्रीन स्पेस दिया है. शनिवार और रविवार की कमाई ‘सिंघम अगेन’ को फिर से रेस में लाकर खड़ी कर सकती है. इस फिल्म का मुकाबला कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ के साथ भी है, तो कमाई में पिछले दो दिन से अजय की फिल्म से आगे चल रही है.