सलमान खान को मिल रही धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कोई ही दिन ऐसा जाता होगा जब सुपरस्टार के नाम पर कोई मैसेज न आता हो. रोजाना आ रही धमकियों के बाद अब तो सलमान खान को भी इसकी आदत सी हो गई होगी. गुरुवार करीब रात 12 बजे सलमान खान को फिर से धमकी दी गई. इस बार उन्हें धमकी के जरिए चैंलेज किया गया. धमकी भरा मैसेज मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में आया.
धमकी भरे मैसेज में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर गाना लिखने वाले को नहीं छोड़ने की बात लिखी है. मैसेज में लिखा है कि जिसने भी वो गाना लिखा है उसे एक महीने के अंदर मार दिया जाएगा. गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वो अपना नाम भी नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान में हिम्मत है तो वो उसे बचाएं – लॉरेंस बिश्नोई गैग.
धमकी के जरिए सलमान को चेतावनी
भेजे गए मैसेज में लॉरेंस बिश्नोई गैग का नाम मेंशन हैं. इस मैसेज को एक चेतावनी की तरह भी लिया जा रहा है. अब इस मामले में मुंबई की वर्ली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस धमकी वाले नंबर को ट्रेस करने में जुट गई है. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है, बीते दिन कर्नाटक से धमकी देने वाले एक शख्त को हिरासत में लिया गया था. पकड़ा गया आरोपी बिकाराम जलाराम बिश्नोई राजस्थान के जालौर जिले का निवासी है.
मुंबई पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक से पकड़ा है. बीते दिनों बिकाराम ने धमकी भरा मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था कि या तो सलमान खान मंदिर में जाकर माफी मांग लें या फिर 5 करोड़ की फिरौती दे दें. धमकी जिस नंबर से दी गई थी, उसे पुलिस ने ट्रेस किया और आरोपी को पकड़ा.