केएल राहुल को टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.उनकी तकनीक को दुनिया में बेस्ट माना जाता है. उनके शॉट्स में अलग ही क्लास नजर आती है लेकिन ये बातें अब पुरानी हो चली हैं. अब केएल राहुल शॉट तो छोड़िए गेंद पर बल्ला तक नहीं लगा पा रहे हैं. यकीन नहीं आता तो उनका ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ आउट होने का तरीका देखिए. कैसे केएल राहुल गेंद पर बैट लगाना ही भूल गए और उनके स्टंप्स उड़ गए. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहली पारी में महज 4 रन पर निपटने वाले केएल राहुल दूसरी पारी में सिर्फ 10 रन बना सके. बड़ी बात ये है कि उनका आउट होने का तरीका ऐसा था कि आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
केएल राहुल को हो क्या गया है?
केएल राहुल को ऑफ स्पिनर रॉचीकियोली ने बोल्ड किया. इस गेंदबाज ने बेहद ही साधारण गेंद फेंकी थी. जो मिडिल स्टंप से पड़कर राहुल के शरीर की तरफ गई. राहुल ने इस गेंद को बैट से खेलने की बजाए पैरों से खेला और गेंद उसपर लगकर स्टंप्स में जा घुसी. राहुल का इतनी साधारण गेंद पर बोल्ड होने से ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए. राहुल खुद भी बेहद निराश नजर आए.
राहुल का माइंडसेट नहीं है आक्रामक
राहुल जिस अंदाज में दूसरी पारी में आउट हुए इससे पता चलता है कि वो दिन का खेल निकालने की कोशिश कर रहे थे. अगर वो आक्रामक रुख अख्तियार करते तो ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते थे. ये खिलाड़ी 44 गेंद खेला और उनके बल्ले से महज 10 रन निकले. राहुल दूसरी पारी में एक चौका तक नहीं लगा सके. राहुल के इस माइंडसेट का उन्हें और टीम दोनों को नुकसान हुआ.
“Don’t know what he was thinking!”
Oops… that’s an astonishing leave by KL Rahul #AUSAvINDA pic.twitter.com/e4uDPH1dzz
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 8, 2024
पूरा टॉप ऑर्डर फेल
वैसे सिर्फ राहुल ही नहीं इंडिया ए का पूरा टॉप ऑर्डर मेलबर्न के मैदान पर फेल हो गया. अभिमन्यु ईश्वरन 17 रन बनाकर आउट हुए. साई सुदर्शन ने 3 ही रन बनाए. गायकवाड़ के बल्ले से 11 रन ही निकले. पडिक्कल ने एक रन बनाया. साफ है ऑस्ट्रेलिया की मजबूत परिस्थितियों में भारत के युवा बल्लेबाजों की कलई खुल गई है. खासतौर पर अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल ने तो टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है क्योंकि इन दोनों में से ही किसी एक खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग करनी पड़ सकती है. प्रदर्शन को देखा जाए तो ये दोनों ही तैयार नजर नहीं आ रहे हैं.