Hero Splendor ही नहीं, हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी जमेगी धाक, यूरोप में दिखेगा मेड-इन-इंडिया का कमाल

इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में हीरो स्प्लेंडर की अलग ही तूती बोलती है. यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में शामिल हैं. आज भी कई लोग चाहे नई बाइक खरीदें या पुरानी, हीरो स्प्लेंडर को अपनी लिस्ट में जरूर रखते हैं. किफायती दाम के साथ अच्छा माइलेज और टिकाऊपन, इसे लोगों के बीच काफी पॉपुलर ऑप्शन बनाता है. मगर हीरो मोटोकॉर्प के कदम यहीं नहीं रुकेंगे. कंपनी इससे भी आगे का प्लान कर रही है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच हीरो भी Vida V1 के नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है.

सस्ता मॉडल लॉन्च करेगी हीरो मोटोकॉर्प

मोटरसाइकिल की तरह हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में भी छा जाना चाहती है. इसके लिए कंपनी लगातार मेहनत कर रही है. अगले कुछ महीनों में कंपनी किफायती मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने यह जानकारी दी है.

टू-व्हीलर बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प यूरोप में भी अपनी पैठ को मजबूत करना चाहती है. कंपनी अगले साल ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन और इटली जैसे बाजारों में उतरना चाहती है.

हीरो विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

हीरो मोटोकॉर्प के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने ईआईसीएमए के मौके पर कहा कि अगले छह महीनों में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो (ईवी सेगमेंट में) में बहुत सारी एक्टिविटी होंगी. हम ज्यादा किफायती खंड में भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उतारेंगे. हीरो मोटोकॉर्प की विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज की कीमत मौजूदा समय में सब्सिडी समेत 1-1.5 लाख रुपये के बीच है.

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस

कंपनी फिलहाल देश के 230 से ज्यादा शहरों और कस्बों में 400 से ज्यादा बिक्री टचपॉइंट के साथ विडा सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है. गुप्ता ने बताया कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. हाल ही में खत्म हुए फेस्टिव सीजन में 11,600 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

टू-व्हीलर बनाने वाली यह प्रमुख कंपनी मौजूदा समय में एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 48 देशों में अपने टू-व्हीलर को बेचती है. गुप्ता ने कहा कि कंपनी इन बाजारों में किफायती कीमतों पर टू-व्हीलर पेश कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *