अगर नई कार खरीदने का बजट नहीं है तो परेशान होने के जरूरत नहीं है. आप सेकेंड हैंड कार खरीद सकते हैं इससे आपको कार भी मिल जाती है और लाखों की बचत भी होती है. लेकिन सेकेंड हैंड कार खरीदते टाइम आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदते टाइम इन बातों का ध्यान रखेंगे तो ये आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा.
डॉक्यूमेंट चेक करना ना भूलें
जब भी पुरानी कार खरीदने के लिए जाएंगे तो सबसे पहले कार के डॉक्यूमेंट्स चेक करना ना भूलें. जरूरी डॉक्यूमेंट में कार की RC और इंश्योरेंस आता है. इसके साथ सर्विस रिकॉर्ड भी जरूर देखें. इसके अलावा ओरिजलन रसीद लेना ना भूलें जिसमें आपको डिलीवरी डेट, चेसिस और इंजन नंबर की डिटेल्स लिखी हुई हों.
कार को चेक कराना ना भूलें
जब भी पुरानी गाड़ी खरीदने जाएं तो अपने साथ एक मैकेनिक को लेकर जरूर जाएं. मैकेनिक कार के सभी पार्ट्स की जानकारी दे सकता है. इसमें कार के गियर, क्लच, एक्सीलेटर, ब्रेक और बैटरी शामिल हैं. कार के ये सभी पार्ट्स सही से काम कर रहे होंगे तो उस कार के बारे में सोचें.
अपने नाम कराएं कार
सेकेंड हैंड कार खरीदने का बाद जितना जल्दी हो सके कार को अपने नाम पर ट्रांसफर कराएं. कार ट्रांसफर के दौरान Car RC पर पुराने मालिक के बजाय आपका नाम प्रिंट होकर आता है.
खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव
पुरानी कार को खरीदने से पहले जिनती बात हो सके उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर ले. की बार एक दो बार में कार की कमी सामने नहीं आती है. इसलिए टेस्ट ड्राइव बहुत जरूरी होती है. कार से एक लंबी टेस्ट ड्राइव पर जाएं. टेस्ट ड्राइव के दौरान अपने साथ किसी एक्सपीरियंस्ड शख्स को भी लेकर जा सकते हैं.
कार खरीदते टाइम इन बातों का ध्यान रखा तो आपको नुकसान नहीं होगा और आपका कार के साथ एक्सपीरियंस अच्छा रहेगा.