X-MEN 2.0 E Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर तो बहुत हैं, लेकिन ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत कम ही हैं, जिनमें दावे के मुताबिक रेंज मिले. जल्द ही Zelio अपना नया X-MEN 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर लो स्पीड में 100 किमी की रेंज देगा.
Zelio के दावे के अनुसार अगर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज देता है तो आप इससे दिल्ली से मानेसर किला जा सकते हैं. जहां आप एडवेंचर और फन कर सकते हैं और अपने पूरे दिन को शानदार बना सकते हैं. हाल ही में Zelio ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर पेश किया है, जिसमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी कई जानकारी शेयर की गई हैं.
Zelio पहले लॉन्च कर चुकी है X-MEN
Zelio इससे पहले X-MEN इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है. जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया था. इसके साथ ही ये स्कूटर हमारे पास रिव्यू के लिए भी आया था. जिसमें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर हर परीक्षा में सफल हुआ था. X-MEN इलेक्ट्रिक स्कूटर में सस्पेंशन दिया गया है, वैसा सस्पेंशन बाइक तक में नहीं दिया जाता. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि X-MEN 2.0 में कंपनी पहले के मुकाबले एन्हांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देगी.
X-MEN 2.0 में क्या होगा खास?
अलग-अलग शहर में रहने वाले लोगों की ओर से आ रही डिमांड को देखते हुए X-MEN 2.0 को तैयार किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है. चाहे वो स्कूल स्टूडेंट हो, कॉलेज जाने वाले छात्र हो, ऑफिस कम्यूटर्स या दूसरे अर्बन ट्रैवलर्स हो.
कंपनी ने बताया कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ZELIO Ebikes के सभी डीलरशिप शोरूम पर उपलब्ध होगा. 12 नवंबर को स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा. उसी दौरान स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठेगा और कीमत का भी खुलासा होगा. अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाकी डिटेल के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा.