‘सिंघम अगेन’ में वो 15 मिनट का रोल, जो अजय देवगन-अर्जुन कपूर नहीं, सारे स्टार्स पर पड़ गया भारी!

रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) के नाम पर ऐसा खेल खेला है कि अब नुकसान झेलना पड़ रहा है. कहानी तो पहले ही सबको पता थी, लेकिन उम्मीद थी कि कुछ नयापन देखने को मिलेगा. न तो नयापन दिखा और न ही हीरो का वो अंदाज, जिसके लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) जाने जाते हैं. फिल्म को रोहित शेट्टी ने खुद खराब किया है. बाकी स्टार कास्ट ने तो बस वही काम किया, जो उनसे करवाया गया. लेकिन फिल्म में एक ऐसा एक्टर है, जिसका 15 मिनट का रोल अजय देवगन-अर्जुन कपूर पर भी भारी पड़ गया.

अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में अगर किसी की एंट्री सबसे जबरदस्त रही है, तो वो हैं- अक्षय कुमार. इसलिए नहीं कि वो हेलीकॉप्टर से आते हैं या फिर बड़ा नाम है, तो लोग खुश हो गए हैं. इसकी वजह है कि उनका अभिनय. अक्षय कुमार ने फिल्म में बहुत कुछ एक्स्ट्रा एड किया है.

15 मिनट का रोल अजय-अर्जुन पर पड़ा भारी!

‘सिंघम अगेन’ में कहीं भी अजय देवगन का मराठा वाला अंदाज नहीं नजर आया. न तो उनका इसमें कोई एक्शन दिखा, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. और पूरी सिंघम का रियल टच खो गया. लेकिन अक्षय कुमार की एंट्री जब हुई, यानी जब सूर्यवंशी आया, तो अपने साथ पुराना वाला अंदाज लाया. उनके 15 मिनट के कैमियो की वो 3 बड़ी बातें, जिसके चलते फैन्स ने उन्हें बेस्ट बताया.

  • एंट्री : यूं तो फिल्म में आपने भी रणवीर सिंह को कहते सुना ही होगा कि: कितनी बार कहा कि टिकट लेकर आराम से बैठकर आओ, लेकिन नहीं उन्हें तो हेलीकॉप्टर से एंट्री लेनी है. सच कहूं तो मेरे लिए यह हवा वाली एंट्री ही सबसे बेस्ट थी. दरअसल जब अजय देवगन की फिल्म में एंट्री हुई, तो वो उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले काफी कॉमन थी. यानी ऐसा हम पहले भी देख चुके हैं. कभी कार से आते हैं, तो कभी मारधाड़ करते हुए. इसमें कुछ भी नयापन नहीं था. वहीं अर्जुन कपूर की एंट्री धाकड़ थी, पर अक्षय के मुकाबले किसी की एंट्री नहीं दिखी. वो हेलीकॉप्टर से जिस अंदाज में सेल्यूट करते हुए आते हैं, माहौल बन गया था.
Akshay Kumar Singham Again Photos

अक्षय कुमार ने किया सूर्यवंशी का रोल

  • कॉमेडी अंदाज: यूं ही नहीं अक्षय कुमार को कॉमेडी किंग भी कहा जाता है. फिल्म में उनसे पहले कॉमेडी की कमान रणवीर सिंह ने संभाली हुई थी. लेकिन जब अक्षय कुमार की एंट्री हुई, तो यह जरूरी काम रणवीर सिंह और अक्षय कुमार ने आपस में बांट लिया. जहां रणवीर सिंह कम पड़ते, तो उसे अक्षय कुमार संभाल लेते. उनका कॉमिक अंदाज काफी पसंद किया जा रहा था. कुल मिलाकर वो एकदम रियल दिख रहे थे. कुछ भी एक्स्ट्रा करने की कोशिश नहीं की गई.
  • एक्शन: कॉमिक तक तो ठीक है, पर अक्षय कुमार के एक्शन के बिना सब अधूरा है. फिल्म में जैसे ही वो गोलियां बरसाते हुए गुंडों को चित करते हैं, वो जबरदस्त सीन था. उससे भी शानदार सीन फिल्म के एंड में देखने को मिलता है जब दीपिका पादुकोण की गाड़ी ऊंचाई पर अटक जाती है. खिलाड़ी कुमार जिस अंदाज में आकर उन्हें बचाते हैं, उसे देखकर लग रहा था- एक्शन हो तो ऐसा. यही वजह है कि तीनों ही चीजों में अक्षय कुमार का अंदाज सबसे बेस्ट लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *