पाकिस्तान ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत में सैम अय्यूब की पारी चर्चा का विषय रही, जिन्होंने 6 छक्के लगाए. सैम अय्यूब ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर एक ऐसा छक्का भी लगाया जिसके बाद उनकी तुलना युवराज सिंह से की जा रही है. सैम अय्यूब ने ये सिक्स 12वें ओवर में लगाया. मिचेल स्टार्क ने उनके शरीर पर गेंद फेंकी और इस खिलाड़ी ने उसे कलाई का इस्तेमाल कर फ्लिक कर दिया और गेंद एडिलेड की लंबी बाउंड्री को चीरते हुए निकल गई. सैम अय्यूब का ये छक्का पूरी तरह युवराज सिंह की याद दिलाता है. युवराज ने अपने करियर में ऐसे ही छक्के कई बार जड़े. युवी ने जब स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगाए थे तो भी उनके बल्ले से ऐसा छक्का निकला था.
सैम अय्यूब ने 11 गेंदों में खत्म कर दिया मैच
सैम अय्यूब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 ऐसे शॉट खेले जिसके बाद पाकिस्तान की जीत तय हो गई. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 6 छक्के, 5 चौके लगाए. इन 11 शॉट्स ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया. सैम अय्यूब ने अपनी पारी की धीमी शुरुआत की. उन्होंने शुरुआती 20 गेंदें पिच पर टिकने के लिए ली और उसके बाद इस खिलाड़ी ने स्टार्क, हेजलवुड, पैट कमिंस और एडम जंपा जैसे गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. अय्यूब ने महज 52 गेंदों में अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया.ये उनका दूसरा वनडे मैच ही था. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने लंबे-लंबे छक्के जड़े और अब्दुल्लाह शफीक के साथ 137 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया से मैच छीन लिया.
Flipped around the corner – for SIX! #AUSvPAK pic.twitter.com/9D7sWOCoFM
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 8, 2024
सैम अय्यूब जमकर होते हैं ट्रोल
बता दें पाकिस्तान में सैम अय्यूब को एक अगले स्तर का बल्लेबाज माना जाता है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी शुरुआत बेहद खराब रही है. ये खिलाड़ी 23 टी20 मैचों में भी एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाया. हालांकि अय्यूब ने टेस्ट में 3 अर्धशतक लगाकर अपने ऊपर बन रहा प्रेशर कम किया.अब वनडे में भी उन्होंने एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी है. सैम अय्यूब की ये पारी इसलिए भी खास है क्योंकि पाकिस्तान की एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया पर ये महज दूसरी जीत है. वहीं इस टीम ने 28 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर हराया है.