जिसने ‘सिंघम अगेन’ में 6 करोड़ लेकर अच्छे-अच्छों को फेल कर दिया! मेकर्स ने उसका ही खेल बिगाड़ा!

‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) ने 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर काफी पैसे छाप लिए हैं. मेकर्स इस कलेक्शन को देखकर खुश भी होंगे, लेकिन फिल्म में अगर किसी ने सच में खुश किया है, तो वो अर्जुन कपूर हैं. वो विलेन बनेंगे, यह बात तो पहले से ही सब जानते थे, पर जब उन्होंने फिल्म में अपना परफॉर्मेंस दिखाया, तो हर किसी की बोलती बंद हो गई. उन्हें इस रोल के लिए काफी प्यार मिल रहा है. उनके काम की तारीफ हो रही है. लेकिन मेकर्स ने फिल्म में ऐसा दांव खेला, जो उनके खिलाफ हो गया.

अर्जुन कपूर ‘सिंघम अगेन’ से वो बड़ा काम कर चुके हैं, जो ‘एनिमल’ से बॉबी देओल ने किया था. लेकिन ‘एनिमल’ के मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग के साथ उन्हें सेकंड पार्ट में वापस लाने का हिंट दे दिया था. इस मामले में सिंघम अगेन वाले चूक गए.

क्या काम नहीं कर पाएंगे अर्जुन कपूर?

यूं तो लगभग लोग ‘सिंघम अगेन’ देख चुके हैं, पर फिर भी यहां एक स्पॉइलर दे रही हूं. तो जिन्होंने फिल्म नहीं देखी है, वो आगे अपने रिस्क पर पढ़े. फिल्म के एंड में सलमान खान ने आकर दो बड़ी फिल्मों का अनाउसमेंट किया है. लेकिन उससे पहले हर फिल्म की तरह हीरो की जीत हुई. जहां बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) का काम तमाम कर देता है.

Arjun Kapoor And Singham Again

अर्जुन कपूर का रोल खत्म

जी हां, इस फिल्म में अर्जुन कपूर को एंड सीन में मार दिया जाता है. इसके साथ ही उनका रोल खत्म हो गया. पर जैसा माहौल अर्जुन कपूर के लिए सेट हुआ है, वो देखने के बाद मेकर्स भी सोच रहे होंगे कि इस कैरेक्टर को एग्जिट नहीं कराना चाहिए था. ऐसे में अब अपकमिंग फिल्मों में उन्हें वापस लाने के लिए कुछ तगड़ी प्लानिंग करनी होगी. मरने के बाद वैसे तो फिल्मों में वापसी हो सकती है लेकिन अब रोहित शेट्टी को अर्जुन कपूर के लिए स्ट्रॉन्ग स्टोरी लाइन चाहिए.

अर्जुन कपूर को मिलेंगे बॉबी वाले फायदे?

विलेन बनकर बॉबी देओल ने ‘एनिमल’ में जैसा भौकाल काटा था, उसके बाद उन्हें कई ऑफर्स आए. साउथ इंडस्ट्री में भी लगातार काम कर रहे हैं. अब वही काम अर्जुन कपूर ने किया है. लेकिन उन्हें क्लाइमैक्स में मारने वाला फैसला कितना सही है? यह तो आगे मेकर्स की प्लानिंग से ही पता लगेगा, जब वो बाकी फिल्मों की शूटिंग करेंगे. दरअसल अर्जुन कपूर को ‘सिंघम अगेन’ में विलेन बनने के लिए 6 करोड़ रुपये मिले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *