घुसपैठिये झारखंड के लिए गंभीर खतरा… शिवराज सिंह चौहान बोले- जल्द लागू करेंगे NRC

झारखंड में शुक्रवार को एक चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में हो रही घुसपैठ को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर आरोप लगाया कि राज्य में घुसपैठ एक उसके संरक्षण में हो रहा है .

भाजपा नेता ने कहा, “भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जहां कोई भी आकर बस सकता है. उन्होंने विदेशी घुसपैठियों को राज्य के लिए गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि यह देश हमार है, हमारे संसाधन हैं, और हम किसी को इन्हें हमसे छीनने नहीं देंगे.

झामुमो के संरक्षण में घुसपैठ

चौहान ने आरोप लगाया कि घुसपैठी राज्य में आदिवासी बेटियों को शिकार बना रहे हैं और उनसे शादी कर रहे हैं. उन्होंने झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन पर घुसपैठियों को संरक्षण देने. बीजेपी प्रभारी ने आरोप लगाया कि राज्य में गठबंधन सरकार घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल कर रही है , उनका आधार कार्ड और राशन कार्ड बना रही हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि इसी वजह से संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी घटकर 28 प्रतिशत रह गई है जो पहले यह 44 प्रतिशत थी.

राज्य में एनआरसी लागू करेंगे

केंद्रीय मंत्री में कहा कि अगर बीजेपी राज्य में सत्ता में आती है तो नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू किया जाएगा और घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा. चौहान ने कहा कि राज्य में सत्ता में आने पर गौ तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी.

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में मतदान होंगे. पहले चरण के मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. राज्य में चुनाव के नतीजे 20 नवबंर को आएंगे. राज्य में चुनाव का मुख्यत दो गठबंधन के बीच है जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *