ऑस्ट्रेलिया में बॉल पर फिर उठे सवाल, भारतीय खिलाड़ी और अंपायर आए आमने-सामने

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमों के बीच 2 चार दिवसीय मैच खेल खेले जा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस सीरीज के पहले मैच में एक बड़ा विवाद देखने को मिला था. मैच के आखिरी दिन बॉल के साथ छेड़छाड़ के चलते बॉल बदलने का फैसला लिया गया था. कथित तौर पर उस पर कुछ खरोंच के निशान पाए गए थे. जिसके खिलाफ भारतीय टीम ने नाराजगी व्यक्त की थी और खेल शुरू होने में भी देरी देखने को मिली थी. दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में भी एक बार फिर बॉल चर्चा का विषय रही. भारतीय खिलाड़ी खेल के दूसरे दिन बॉल से नाखुश दिखे.

ऑस्ट्रेलिया में बॉल पर फिर उठे सवाल

बॉल-स्विच विवाद के बाद, इंडिया ए के ​​खिलाड़ी एक बार फिर मेलबर्न में बॉल से नाखुश दिखे. दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेल के दूसरे दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी अंपायर से बॉल को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए. इस दौरान अंपायर की ओर से बॉल को घास पर रगड़ते हुए देखा गया. इस घटना पर ऑन-एयर कमेंट्री में कहा गया कि खिलाड़ियों ने सतर्क रुख अपनाया है और वे चाहते थे कि अंपायर खुद बॉल से संभावित कीचड़ नामक पदार्थ को हटा दें. एक कमेंटेटर ने कहा, ‘यहां भारतीयों की ओर से एक सतर्क दृष्टिकोण देखने को मिला, यह सुनिश्चित करना कि गेंद के साथ किसी भी मुद्दे में अंपायर शामिल हो.

भारतीय खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन

इस मुकाबले के शुरुआती दो दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम के नाम ही रहे हैं. इंडिया ए की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 57.1 ओवर में 161 रन पर आउट हो गई थी. इसके बाद स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ए ने जवाब में दो विकेट पर 53 रन बना लिए थे. खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 223 रन बनाए. इस तरह से उसने 62 रन की बढ़त हासिल की. लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 73 रन बनाकर बैकफुट पर चली गई.

केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन एक बार फिर फ्लॉप रहे. राहुल दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हुए और पहली पारी में उनके बल्ले से 4 रन दी निकले थे. दूसरी ओर अभिमन्यु ईश्वरन ने इस पारी में सिर्फ 17 रन ही बनाए. ये दोनों ही खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल होने के बड़े दावेदार हैं. लेकिन दोनों ही खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. जिससे आस्ट्रेलिया की टीम दो मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के करीब पहुंच गई है. उसने पहला मैच सात विकेट से जीता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *