एशिया कप राइजिंग स्टार्स में कैसा रहा वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन, 98 गेंदों में कूट दिए इतने रन

इंडिया ए की टीम एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही लेकिन वहां उन्हें बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही इंडिया ए टीम का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है।

बांग्लादेश ए के खिलाफ इंडिया ए को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा और इस तरह खिताब जीतने का सपना टूट गया। हालांकि इस पूरे टूर्नामेंट में टीम के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने पूरा टूर्नामेंट के दौरान तूफानी बल्लेबाजी की।

एशिया कप राइजिंग स्टार्स में वैभव ने की चौकों छक्कों की बारिश

एशिया कप राइजिंग स्टार्स में वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्हें इस टूर्नामेंट कुल 4 मैच खेलने का मौका मिला। इन 4 मैचों में उन्होंने कुल 98 गेंदों का सामना किया। उन 98 गेंदों में वैभव ने सबसे ज्यादा 239 रन बना डाले। इतना ही नहीं, वैभव ने इस दौरान सबसे ज्यादा 20 चौके और सबसे ज्यादा 22 छक्के भी लगाए। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी का औसत 59.75 का रहा। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 243.88 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की।

यूएई के खिलाफ मैच में वैभव ने बनाए थे 144 रन

वैभव ने ही इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया। उन्होंने UAE के खिलाफ पहले मैच में ही सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन की तूफानी पारी खेली थी। उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान ए के खिलाफ 45, ओमान के खिलाफ 12 और बांग्लादेश ए के खिलाफ 38 रन की पारी खेली थी। आपको बता दें कि वैभव ने पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार बैटिंग की लेकिन उन्हें बांग्लादेश ए के खिलाफ सेमीफाइनल में सुपर ओवर में बैटिंग करने के लिए नहीं भेजा गया।

इस मामले में जितेश शर्मा से पीछे रह गए वैभव सूर्यवंशी

वैभव भले ही इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे, लेकिन औसत के मामले में वो हर्ष दुबे और कप्तान जितेश शर्मा से पीछे रह गए। इस टूर्नामेंट में हर्ष दुबे ने 4 मैचों में 75.00 की औसत से 75 रन बनाए जबकि जितेश शर्मा ने 4 मैचों में 62.50 की औसत से 125 रन बनाए। सेमीफाइनल मैच तक वैभव एशिया कप राइजिंग स्टार्स एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के साद मजाकत का नाम है। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 235 रन बनाए हैं।

Leave a Comment