हो गया ऐलान… टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, अब ODI में ये सुपरस्टार संभालेगा कमान

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. जिस खबर का फैंस को इंतजार था, उस पर भी मुहर लग गई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली 7 महीने बाद टीम इंडिया में लौट आए हैं. मगर इनकी वापसी के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एक बड़ा ऐलान हो चुका है. BCCI ने वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के बदलाव का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने वाले रोहित शर्मा अब टीम के कप्तान नहीं रहे. उनकी टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार ओपनर शुभमन गिल को ही वनडे फॉर्मेट में भी टीम की कप्तानी मिल गई है.

भारतीय वनडे टीम को मिला नया कप्तान

19 अक्टूबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शनिवार 4 अक्टूबर को BCCI की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में खिलाड़ियों के सेलेक्शन के अलावा भविष्य की जरूरत को देखते हुए कप्तानी को लेकर भी फैसला हुआ और आखिरकार कई हफ्तों की अटकलों के बाद इस बदलाव का ऐलान हो गया. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी ने शुभमन गिल को ही वनडे टीम का भी कप्तान नियुक्त किया है. इंग्लैंड दौरे पर गिल की कप्तानी, बल्ले से प्रदर्शन और ODI फॉर्मेट में उनकी टीम में इंडिया में पक्की जगह को देखते हुए ये फैसला लिया गया.

शुभमन गिल को इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही टीम इंडिया का उप-कप्तान बना दिया गया था, जिसके बाद से ही ये अनुमान लगाया जाने लगा था कि वो ही रोहित के बाद टीम के कप्तान हो सकते हैं. हालांकि उनकी दावेदारी को ज्यादा मजबूती मिली इंग्लैंड दौरे से, जहां उन्हें टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया और वहां उन्होंने न सिर्फ सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाई, बल्कि कप्तानी का बोझ संभालने के साथ ही रिकॉर्ड 754 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज बने. जाहिर तौर पर इस प्रदर्शन ने ही सेलेक्टर्स और कोच गौतम गंभीर को ODI फॉर्मेट के लिए भी उन पर ही दांव लगाने का हौसला दिया.

(खबर अपडेट हो रही है)