Aakash Chopra – जैसा की आप सब जानते ही है, एशिया कप 2025 (Asia Cup) का हाई-वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। हालांकि, मैच के बाद एक ऐसा विवाद खड़ा हो गया जिसने क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच गरमागरमी बढ़ा दी।
दरअसल, विवाद था भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे का पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाना। लिहाज़ा, पाकिस्तान में इसे लेकर खूब शोर मचा, वहीं भारत में भी इस मुद्दे पर चर्चा छिड़ गई। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी जिससे अब एक और विवाद खड़ा होता दिख रहा है , तो आइये इस मामले को विस्तार में समझते है।
आकाश चोपड़ा का बयान
दरअसल, मैच के बाद एक शो में बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा: “जब आप मैदान पर पहुंच ही गए, जब आपने मैच खेलने के लिए हां कर ही दी, तो हाथ मिलाने में क्या फर्क पड़ता है? मैं सोच रहा हूं कि खिलाड़ियों की इसमें गलती कहां है। सरकार ने कहा खेलो, बीसीसीआई (BCCI) ने कहा खेलो। तो फिर जो छोटे-छोटे जेस्चर होते हैं, वे क्यों नहीं हो सकते? हाथ मिलाना चाहिए था।”
Also Read – 6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी में करुण नायर का फूटा गुस्सा, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कूट डाले 328 रन
लिहाज़ा, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का ये बयान साफ दर्शाता है कि वह इस विवाद को सही नहीं मानते और उनका मानना है कि खिलाड़ियों को खेल भावना के तहत एक-दूसरे से हाथ मिलाना ही चाहिए था।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें !
‘हाथ मिलाना चाहिए था….’ आकाश चोपड़ा का जागा पाकिस्तान प्रेम
विवाद की जड़ – हाथ न मिलाने की घटना
असल में भारत की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे डगआउट की ओर चले गए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इतना ही नहीं, टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के बीच हैंडशेक भी नहीं हुआ था।
हालांकि, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के बयान के अलावा इस पर पाकिस्तान की मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे खेल भावना के खिलाफ बताया। वहीं, शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जैसे दिग्गजों ने भी कहा कि “मैच को राजनीति से जोड़ना सही नहीं है, हाथ तो मिलाना ही चाहिए।”
पहलगाम घटना का असर
वहीं, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के बयान के अलावा इस विवाद के पीछे का कारण पहलगाम आतंकवादी हमला बताया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने कई मासूम भारतीयों की जान ले ली थी। और इसी वजह से पूरे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश था।
लेकिन इस विरोध के बावजूद जब मैच हुआ, तो खिलाड़ियों का हाथ न मिलाना कहीं न कहीं उसी गुस्से की झलक थी। और तो और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इस जीत को पहलगाम के शहीदों और सेना को समर्पित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह जीत उन परिवारों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।
लेकिन आकाश चोपड़ा क्यों हुए ट्रोल?
साथ ही सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का यह बयान तेजी से वायरल हो गया और कई भारतीय फैंस ने उन्हें “पाकिस्तान प्रेमी” तक कह दिया। फैंस का कहना है कि जब देश के लोग और सेना पाकिस्तान की करतूतों से गुस्से में हैं, तो खिलाड़ियों का हाथ न मिलाना पूरी तरह जायज था। ऐसे में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का बयान लोगों को बिलकुल भी रास नहीं आया।
Also Read – Team India के लिए अपना आखिरी Asia Cup खेल रहा ये स्टार खिलाड़ी, ट्रॉफी जीतकर पूरी टीम देगी फेयरवेल
FAQs
आकाश चोपड़ा ने भारतीय खिलाड़ियों पर क्या टिप्पणी की?
विवाद किस वजह से शुरू हुआ?
The post ‘हाथ मिलाना चाहिए था….’ Aakash Chopra का जागा Pakistan प्रेम, कहा Indian खिलाड़ियों ने PAK के साथ गलत किया appeared first on khelja.