टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं और इसकी वजह मैदान में उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि इससे बाहर की बातें हैं. टीम इंडिया में उनका सेलेक्शन न होने के कारण शमी खबरों में बने हुए हैं. वहीं अब एक बार फिर हसीन जहां के साथ चल रहा उनका विवाद सामने आ गया है. शमी से अलग रह रही उनकी पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में ज्यादा गुजारा भत्ता दिए जाने के लिए अपील की है. हसीन जहां ने कोर्ट में गुहार लगाई है कि उनका गुजारा भत्ता बढ़ाकर 10 लाख रुपये प्रति माह किया जाना चाहिए.
मोहम्मद शमी और हसीन जहां पिछले 7 साल से ही अलग रह रहे हैं. 2018 में हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही दोनों का मामला अदालतों में चल रहा है. शुरुआत में एक ट्रायल कोर्ट ने शमी को आदेश दिया था कि वो हर महीने हसीन जहां को 1.3 लाख रुपये का अंतरिम गुजारा भत्ता देंगे. मगर जुलाई 2025 में कलकत्ता हाई कोर्ट ने इसे बढ़ाकर 4 लाख रुपये प्रति माह कर दिया था, जिसमें से 1.5 लाख रुपये हसीन जहां और 2.50 लाख रुपये उनकी बेटी के लिए थे.
(खबर अपडेट हो रही है)