महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की है. पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. इसी बीच आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बड़ा ऐलान किया है. दअसल, वह स्मृति मंधाना की एक इच्छा पूरी करने जा रहे हैं. आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन 12 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के वनडे वर्ल्ड कप मैच से पहले दो दिग्गज खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा.
स्मृति मंधाना की मांग पूरी करेगा ACA
भारतीय महिला क्रिकेटरों को सम्मान देने के लिए स्मृति मंधाना की मांग हकीकत में बदल गई है. आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने ऐलान किया है कि विशाखापत्तनम के ACA-VDCA स्टेडियम के दो स्टैंड का नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिताली राज और रवि कल्पना के नाम पर रखा जाएगा. यह कदम भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान का सम्मान करता है और आगे चलकर एक मिसाल कायम करेगा. क्रिकेट में महिलाओं के योगदान का जश्न मनाने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत, एसीए एक स्टैंड का नाम मिताली राज के नाम पर और एक गेट का नाम रवि कल्पना के नाम पर रखेगा, जो आंध्र प्रदेश और पूरे भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा.
बता दें, इस पहल पर स्टार भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना की ओर से अगस्त 2025 में ‘ब्रेकिंग बाउंड्रीज‘ चर्चा के दौरान दिए गए सुझाव के बाद काम किया गया, जहां उन्होंने आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश के साथ बातचीत की थी. इस कार्यक्रम में, मंधाना ने बताया था कि जहां भारत भर के स्टेडियमों में पुरुष क्रिकेट दिग्गजों के नाम पर स्टैंड और गेट हैं, वहीं महिला खिलाड़ियों को अक्सर यह पहचान नहीं मिल पाती, जिन्होंने समान जुनून और उपलब्धि के साथ इस खेल को आगे बढ़ाया है. मंधाना की अपील पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री नारा लोकेश ने एसीए से बात की, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है.
मिताली सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक
मिताली पूर्व भारतीय कप्तान और महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं, जिनके शानदार करियर ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है. उन्होंने भारत के लिए 300 से भी ज्यादा मैच खेले और 10 हजार से ज्यादा रन बनाए. वहीं, कल्पना आंध्र प्रदेश में जन्मी विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिनके राज्य क्रिकेट से भारतीय टीम तक के सफर ने इस फील्ड के अनगिनत युवा क्रिकेटरों को प्रेरित किया है.