स्मृति मंधाना की शादी को लेकर कुछ दिनों पहले तक जो उत्साह और उत्सुकता थी, अब वो एक रहस्य और सवालों के जाल में बदल गई थी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना और उनके संगीतकार मंगेतर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे लेकिन उसी दिन अचानक इसे टालना पड़ा. उसके बाद से ही दोनों के रिश्तों को लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं और कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. मगर इन सबके बीच स्मृति मंधाना के एक वीडियो ने सनसनी फैला दी है क्योंकि इस वीडियो में उनके हाथों में सगाई वाली अंगूठी नजर नहीं आ रही है.
मंधाना और मुच्छल की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी. मगर उसी दिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते तुरंत ही शादी को टालना पड़ा था. मंधाना के पिता करीब 3-4 दिन तक अस्पताल में रहे. वहीं अगले ही दिन पलाश मुच्छल के भी मुंबई लौटने और स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई. इसके बाद से ही दोनों की शादी को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आया है.
शादी टलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ये दावे भी किए जा रहे हैं कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया, जिसके चलते ये शादी टल गई. मंधाना परिवार की ओर से तो इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया गया लेकिन पलाश की बहन पलक मुच्छल ने इनका खंडन किया है. मगर अब स्मृति मंधाना के एक वीडियो ने फिर अफवाह की इस चिंगारी को हवा दे दी है. असल में शादी टलने के 12 दिन बाद मंधाना ने 5 दिसंबर को पहली बार इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया.
एक ब्रांड के प्रमोशन वाले इस वीडियो में मंधाना वर्ल्ड कप जीत से जुड़ी यादों के बारे में बात कर रही थी लेकिन इस दौरान उनके बाएं हाथ से सगाई वाली अंगूठी नदारद थी. शादी की तारीख से कुछ ही दिन पहले पलाश मुच्छल ने स्मृति को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक खास अंदाज में सगाई वाली अंगूठी पहनाई थी और इसके बाद से ही मंधाना इसे पहने हुए नजर आ रही थीं. यहां तक कि टीम इंडिया की अपनी साथियों के साथ एक वीडियो में भी उन्होंने ये अंगूठी खास तौर पर दिखाई थी.