Jemimah Rodrigues: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाली स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए WBBL नहीं खेलने का फैसला किया है. जेमिमा को ब्रिसबेन हीट ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन अब ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि जेमिमा रॉड्रिग्स ने ये फैसला अपनी दोस्त और भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना को देखते हुए लिया है. दरअसल मंधाना को पिछले कुछ दिनों से बहुत बड़े दुख से जूझना पड़ रहा है. उनकी शादी पलाश मुच्छल से होने वाली थी जो कि टल गई है. शादी के दिन उनके पिता को माइनर हार्टअटैक आया था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. जेमिमा इस मुश्किल वक्त में मंधाना के साथ रहना चाहती हैं.
जेमिमा ने मंधाना के लिए उठाया बड़ा कदम
जेमिमा रॉड्रिग्स के WBBL में नहीं खेलने के फैसले पर ब्रिसबेन हीट ने आधिकारिक बयान में कहा है कि ये भारतीय खिलाड़ी मंधाना को सपोर्ट करने के लिए भारत में ही रुकने वाली हैं. वो इस लीग के आखिरी चार मैचों को खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं लौट रही हैं. ब्रिसबेन हीट के सीईओ टेरी सेवेन्सन ने कहा, ‘जेमिमा के लिए ये मुश्किल वक्त है. ये बेहद निराशाजनक है कि वो महिला बिग बैश लीग के आखिरी चार मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. उनकी भारत में रुकने की इच्छा का हम सम्मान करते हैं. ब्रिसबेन हीट टीम जेमिमा और मंधाना के परिवार के साथ खड़ी है.‘ जेमिमा का आखिरी चार मैचों में नहीं खेलने का फैसला उन्हें आर्थिक चोट देखा लेकिन अपनी दोस्त के लिए उन्होंने जो कदम उठाया है उसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
मंधाना की शादी में जेमिमा ने की थी शिरकत
मंधाना की शादी 23 नवंबर को सांगली में होने वाली थी. म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से उनकी सगाई भी हो गई थी लेकिन शादी के दिन सुबह मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. अब मंधाना के पिता की तबीयत स्थिर बताई जा रही है. वैसे शादी के दिन पलाश मुच्छल की भी तबीयत खराब हो गई थी, वो फिलहाल मुंबई के अस्पताल में हैं. अब इन दोनों की शादी कब होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.