Chamari Athapaththu Injury: भारत और श्रीलंका में चल रहे ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के 12वें मैच में एक ऐसा नजारा दिखा, जिसने हर खिलाड़ी और फैन को डरा दिया. कोलंबो में 11 अक्टूबर को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मैच में मेजबान श्रीलंकाई टीम की कप्तान चामरी अटापट्टू को चोट लग गई, जिसके चलते वो मैदान पर ही गिर पड़ीं. अटापट्टू दर्द से इतना परेशान थीं कि उनके लिए चलना भी मुश्किल हो गया और फिर उन्हें स्ट्रेचर की मदद से मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा.
शनिवार को हुए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की और 253 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में श्रीलंका के लिए कप्तान अटापट्टू और हसिनी परेरा ने पारी की शुरुआत की. श्रीलंका को ये मैच जीतने के लिए अपनी कप्तान से बड़ी पारी की जरूरत थी लेकिन इससे पहले कि अटापट्टू अपने बल्ले से कुछ कमाल दिखा पातीं, वो दर्दनाक चोट का शिकार हो गईं और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ गया.
View this post on Instagram
(खबर अपडेट हो रही है)