टी20 क्रिकेट के दौर में तूफानी बैटिंग होना कोई बड़ी बात नहीं है. सिर्फ टी20 ही नहीं, बल्कि टी10 जैसे फॉर्मेट के आने से क्रिकेट में अंधाधुंध बल्लेबाजी आम हो गई है. इसका असर वनडे और टेस्ट पर भी पड़ने लगा है. टी20 इंटरनेशनल में तो 300 रन का आंकड़ा भी पार हो गया है. मगर क्या कोई टीम सिर्फ 4 ओवर में 148 रन बना सकती है? ये पढ़कर और सुनकर कोई भी चौंक जाएगा, आंखों और कानों पर यकीन नहीं होगा और हैरानी में सिर खुजाते रह जाएंगे. मगर ऐसा हुआ है और वो भी शाकिब अल हसन जैसे गेंदबाज के खिलाफ, जहां 2 बल्लेबाजों ने ऐसी तबाही मचा दी.
कहां हुई ऐसी विस्फोटक बैटिंग?
ऐसा कैसे हुआ, किन बल्लेबाजों ने ये कमाल किया और क्या इसमें कोई पेंच है? जाहिर तौर पर ऐसे आंकड़े देखने के बाद ये सवाल दिमाग में उठेंगे. अगर आपके दिमाग में भी ये सवाल हैं, तो जवाब भी आपको यहीं मिलेगा. सबसे पहली बात- हां, एक मैच में ऐसा हुआ जहां 2 बल्लेबाजों ने मिलकर 4 ओवर में ही 148 रन कूट दिए. ये मैच खेला गया सउदी अरब और बांग्लादेश के बीच, जिसे सऊदी अरब ने 61 रन के बड़े अंतर से जीत लिया.
View this post on Instagram
अब बात करते हैं कि ये किया किसने और कैसे? ये कमाल किया सऊदी अरब के अब्दुल वहीद और वजीह उल हसन ने. असल में इन दोनों बल्लेबाजों ने ये धमाकेदार बैटिंग की F2 डबल विकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में, जिसे सऊदी अरब में आयोजित किया गया था. सऊदी अरब में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए चल रहे ‘फेस्टिवल ऑफ क्रिकेट’ के तहत ये टूर्नामेंट खेला गया था, जिसमें कुल 10 टीम हिस्सा ले रही थीं, जिनमें इरफान पठान, शोएब मलिक, शाकिब अल हसन, अवैस शाह जैसे इंटरनेशन क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी शामिल थे.
क्या है टूर्नामेंट के नियम और फॉर्मेट?
इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट ही ऐसा है कि 4 ओवर में ही अंधाधुंध रन बने. असल में इसमें हर मैच 4-4 ओवर का ही था. हर टीम से सिर्फ 2 बल्लेबाज ही बैटिंग और बॉलिंग कर सकते थे. पिच के बजाए मैट लगाकर ये मैच खेले गए, जिसमें पिच भी 22 गज की न होकर करीब 15 गज की थी. साथ ही बाउंड्री भी 60-65 मीटर नहीं, बल्कि 20 से 30 मीटर की थी. इन 4 में से एक फायर बॉल ओवर भी था, जिसमें हर बाउंड्री पर सामान्य 4 या 6 की बजाए 12 रन तक मिल रहे थे. ऐसे में पूरे टूर्नामेंट में बड़े स्कोर देखने को मिले और इसलिए 4 ओवर में 146 रन बने. ये टूर्नामेंट इंग्लैंड ने जीता, जिसने फाइनल में सउदी अरब को ही हराया.