सचिन नहीं हुए थे रिटायर, मनमोहन सिंह थे PM… तब इस खिलाड़ी ने ठोकी थी घर में फिफ्टी, 13 साल से सूखा जारीसचिन नहीं हुए थे रिटायर, मनमोहन सिंह थे PM… तब इस खिलाड़ी ने ठोकी थी घर में फिफ्टी, 13 साल से सूखा जारी

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में आखिरी मैच काफी रोमांचक होने वाला है, जहां दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी. ये मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होना है. इस मैच में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी 13 साल से चले आ रहे एक लंबे इंतजार को खत्म करने के लिए भी उतरेगा. ये खिलाड़ी ने पिछले 13 सालों से भारत में खेले गए वनडे मैचों में 50 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है.

13 साल से नहीं ठोकी घर में फिफ्टी

भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि जडेजा ने पिछले 13 सालों से भारत की धरती पर वनडे मैच में कोई अर्धशतक नहीं लगाया है. यह आंकड़ा काफी हैरान करने वाला है. उनका आखिरी घरेलू वनडे अर्धशतक 15 जनवरी 2013 को कोच्चि के नेहरू स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. उस मैच में जडेजा ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर नाबाद 61 रन ठोके थे. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी हासिल किए थे और जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. लेकिन इसके बाद से ही वह इस सूखे को खत्म नहीं कर सके हैं.

रवींद्र जडेजा ने जब भारत की धरती पर आखिरी अर्धशतक जड़ा था तब का माहौल आज से बिल्कुल अलग था. तब भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे. सचिन तेंदुलकर भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे, यानी उन्होंने संन्यास नहीं लिया था. इतना ही नहीं, तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे. इसके अलावा रोहित शर्मा ने तब तक टीम इंडिया में ओपनिंग की भूमिका भी शुरू नहीं की थी. यानी इस 13 सालों में बहुत कुछ बदल चुका है. लेकिन रवींद्र जडेजा इस इंतजार को खत्म नहीं कर सके हैं.

भारत में सिर्फ 2 वनडे अर्धशतक

रवींद्र जडेजा साल 2009 से टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट खेल रहे है. इस दौरान वह कुल 209 वनडे मैचों का हिस्सा बने हैं. इन मैचों में रवींद्र जडेजा ने 32.50 के औसत से 2893 रन बनाए हैं. जिसमें 13 अर्धशतक भी शामिल हैं. लेकिन भारत में उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक ही निकले हैं. जडेजा ने भारत में कुल 86 मैच खेले हैं और 1138 रन बनाए हैं. भारत में उनका औसत 30.75 का ही है, जो करियर के औसत से कम है. यानी जडेजा वनडे में घर से ज्यादा बाहर सक्सेसफुल साबित हुए हैं, जो काफी चौंकाने वाला है.