संन्यास के मूड में नहीं रोहित-कोहली! सिडनी में यादगार जीत के बाद खुलेआम कर दिया इशारा

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज का अंत जीत के साथ हुआ. सिडनी में खेले गए आखिरी मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बिना किसी परेशानी के 9 विकेट से हरा दिया. हालांकि, सीरीज ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गई, जिसने 2-1 से ट्रॉफी पर कब्जा किया. मगर भारतीय फैंस के लिए इस सीरीज से ज्यादा आखिरी मैच का नतीजा यादगार रहा क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस जीत के स्टार रहे. रोहित ने एक शानदार शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया में अपने सफर को यादगार अंदाज में खत्म किया तो वहीं कोहली ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. अगर ये काफी नहीं था तो रोहित ने एक बयान से साफ कर दिया कि फिलहाल दोनों में से कोई भी संन्यास लेने के मूड में नहीं है.

सिडनी में शनिवार 25 अक्टूबर को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 168 रन की बेहतरीन साझेदारी की. दोनों ने इस पार्टनरशिप के दम पर टीम इंडिया को 9 विकेट से आसान जीत दिलाई और नाबाद लौटे. रोहित ने 121 रन की पारी खेली, जबकि कोहली ने भी 74 रन बनाए. रोहित का लगातार दूसरे मैच में 50 से ज्यादा का स्कोर था, जबकि कोहली ने लगातार 2 मैच में 0 पर आउट होने के बाद ये मैच जिताऊ पारी खेली. अपनी इन पारियों से दोनों स्टार बल्लेबाजों ने फैंस को भी खुश किया और साथ ही ये उम्मीद भी जगाई कि शायद दोनों आगे खेलना जारी रखेंगे.

रोहित ने इशारों में कह दी दिल की बात

इस सीरीज का पूरा फोकस विराट और रोहित का करियर था. दोनों के सेलेक्शन को लेकर काफी बहस हुई थी और ये भी माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद दोनों के इंटरनेशनल करियर का अंत हो सकता है. सीरीज की शुरुआत दोनों के लिए जैसी रही, उसने फैंस को जरूर डराया होगा लेकिन सिडनी में रोहित और विराट ने अपनी बैटिंग और फिर एक बयान से फैंस के इस डर को खत्म कर दिया. मैच के बाद रोहित ने इंटरव्यू में इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि दोनों फिलहाल संन्यास नहीं लेने वाले. रोहित ने रवि शास्त्री और एडम गिलक्रिस्ट के सवालों के जवाब में कहा, “यहां (ऑस्ट्रेलिया) आकर खेलना हमेशा से काफी अच्छा लगता रहा है. मेरी 2008 की यादें फिर ताजा हो गईं. पता नहीं हम (रोहित और विराट) दोबारा ऑस्ट्रेलिया आएंगे या नहीं, लेकिन हम अपने क्रिकेट को इंजॉय करते हैं.”

रोहित ने इस एक बयान से साफ कर दिया कि भले ही उनके लिए दोबारा ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना मुश्किल हो लेकिन फिलहाल वो अपने बैट को आराम देने की नहीं सोच रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने इसके साथ ही एक और बयान से आगे खेलते रहने का इशारा दे दिया. उन्होंने कहा, “मैं जब भारतीय टीम में आया था, तो उस वक्त सीनियर खिलाड़ियों ने मेरी मदद की थी. अब हमारा (रोहित और विराट का) भी यही काम है कि युवाओं को गाइड करें. प्लानिंग करनी होगी और बेसिक्स का ध्यान रखना होगा.”

क्या गंभीर और अगरकर भी देंगे साथ?

अब दोनों स्टार बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन और बयान से संन्यास के सवालों का जवाब दे दिया है. इसके आगे फैसला हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के हाथों में है. क्या इन दोनों को विराट और रोहित के प्रदर्शन में वो बात नजर आई कि अगली सीरीज में भी इन्हें चुना जाए. इसका फैसला अगले कुछ हफ्तों में हो जाएगा, जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन होगा. ये सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी. अब फैंस को तो यही उम्मीद होगी कि फिर से रोहित-कोहली की जोड़ी देखने को मिले.