तमाम सवालों और आलोचनाओं के बावजूद भारत ने टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. ब्रिसबेन में खेला गया सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और इसे रद्द घोषित कर दिया गया. इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार पांचवी बार टी20 सीरीज अपने नाम की. इस पूरी सीरीज में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग पार्टनरशिप चर्चा में बनी रही और सीरीज खत्म होने के बाद अभिषेक ने इसको लेकर अपने मन की बात भी बताई. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया कि गिल और अभिषेक के बीच एक खास होड़ मची हुई है.
ब्रिसबेन में शनिवार 8 नवंबर को सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी और लेकिन सिर्फ 4.5 ओवर के अंदर ही मैच रोक दिया गया और फिर यहीं पर मैच रद्द हो गया. हालांकि जितने देर भी खेल चला, उसमें अभिषेक और गिल ने मिलकर 52 रन कूट दिए थे. दोनों ने कुछ धमाकेदार शॉट्स लगाए. खास तौर पर गिल का बल्ला आग उगल रहा था और पिछले चारों मैच में अपनी धीमी बैटिंग के कारण आलोचना झेल रहे भारतीय उप-कप्तान ने फैंस को एंटरटेन किया.
मैच के बाद जब अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो दोनों से इस ओपनिंग जोड़ी को लेकर सवाल हुए. एक तरफ लगातार ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले अभिषेक हैं तो दूसरी ओर संभलकर बल्ला चलाने वाले गिल. इसलिए इस ओपनिंग जोड़ी को ‘फायर एंड आइस’ बताते हुए सवाल पूछा गया तो अभिषेक ने कहा, “मुझे तो लग रहा है फायर और फायर ही है, आइस तो रह नहीं गई है, जैसा वो आज खेल रहा था. हम अंडर-12 से साथ में खेल रहे हैं तो उसके साथ तालमेल अच्छा है. मुझे पता होता है कि वो कौन से शॉट खेलना चाहता है. इसी तरह उसे भी पता होता है कि मैं कौन सा शॉट खेल सकता हूं.”
Q: Your partnership with Shubman Gill is often described as an Ice and Fire combination. Whats your take on that?
Abhishek Sharma: Id actually say were more like fire and fire. The way Shubman was batting today. Weve been playing together since the Under 12 days, so theres pic.twitter.com/lFktkmI5Ia
— GillTheWill (@GillTheWill77) November 8, 2025
वहीं इसी बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इन दोनों दोस्तों के बीच मची एक खास होड़ का भी जिक्र किया. सूर्या ने बताया कि दोनों के बीच एक-दूसरे के स्ट्राइक रेट की बराबरी करने को लेकर रेस लगी हुई है. आखिरी मैच में ये नजर भी आया कि दोनों ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. मैच रोके जाने तक गिल ने 16 गेंदों में 181 के स्ट्राइक रेट से 29 रन बना लिए थे. वहीं अभिषेक ने 13 गेंदों में 177 के स्ट्राइक रेट से 23 रन बना लिए थे. हालांकि, ओवरऑल सीरीज में अभिषेक का स्ट्राइक रेट 161 रहा और शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट 136 का ही रहा.