शिवम दुबे को मिली टीम में एंट्री, सूर्यकुमार यादव बाहर

एशिया कप 2025 में विजयी पताका फहराने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले प्रैक्टिस मैच से बाहर हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव क्यों मुंबई की टीम से बाहर हुए हैं इसकी वजह सामने नहीं आई है लेकिन दिलचस्प खबर ये है कि शिवम दुबे इस मैच में खेलते नजर आने वाले हैं. शिवम दुबे ने हाल ही में एशिया कप में कमाल प्रदर्शन किया था. फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने तिलक वर्मा के साथ बेहतरीन साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई थी और अब ये खिलाड़ी महाराष्ट्र के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलता दिखेगा. सूर्यकुमार यादव एशिया कप में खराब फॉर्म में थे, उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था, उनका इस मैच में नहीं खेलना थोड़ा हैरान करने वाला है.

मुंबई और महाराष्ट्र का मुकाबला

मुंबई और महाराष्ट्र के बीच ये मुकाबला एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच रणजी ट्रॉफी की तैयारी के लिए अहम माना जा रहा है जिसमें अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, मुशीर खान जैसे खिलाड़ी खेलने वाले हैं. वहीं दिलचस्प बात ये है कि पृथ्वी शॉ भी इस मैच में खेलने वाले हैं. पृथ्वी शॉ अब महाराष्ट्र की टीम का हिस्सा हैं और वो अब अपनी पुरानी टीम मुंबई से ही भिड़ने वाले हैं. उनके अलावा महाराष्ट्र की टीम में ऋतुराज गायकवाड़, अंकित बावने, जलज सक्सेना जैसे खिलाड़ी भी हैं.

महाराष्ट्र की टीम: पृथ्वी शॉ, अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, ऋतुराज गायकवाड़, अंकित बावने (कप्तान), सौरभ नवाले (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, विक्की ओस्तवाल, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप ढाडे, हितेश वालुंज, मंदार भंडारी (विकेटकीपर), हर्षल केट, सिद्धार्थ म्हात्रे, राजवर्धन हंगरगेकर, रजनीश गुरबानी.

मुंबई: शार्दुल ठाकुर, मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर, सुवेद पारकर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद, हार्दिक तमोरे, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, तुषार देशपांडे, इरफान उमैर, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डियास.