वॉशिंगटन सुंदर को मिला दमदार खेल का इनाम, ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होते ही जीता ये बड़ा अवॉर्ड

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी शानदार रहा. वनडे सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद वह टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रहे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया. 5 मैचों की सीरीज के 2 मैच भले ही बारिश में धुल गए, लेकिन बाकी मैचों में टीम इंडिया पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया पर हावी नजर आई. सीरीज में 0-1 से पीछे होने के बाद यादगार वापसी देखने को मिली, जिसमें स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का अहम योगदान रहा, जिसके लिए उन्हें एक खास अवॉर्ड भी दिया गया.

वॉशिंगटन सुंदर ने जीता ये खास अवॉर्ड

वॉशिंगटन सुंदर को इस सीरीज में कुल 3 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. होबार्ट में तीसरे टी-20 मैच में उन्हें गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल नहीं किया गया, लेकिन सुंदर ने बतौर बल्लेबाज 23 गेंदों पर चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 49 रन की मैच विनिंग पारी खेली और भारत को पांच विकेट से जीत दिलाई. जिससे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. फिर, चौथे मैच में उन्हें आखिरी ओवरों तक गेंदबाजी से रोके रखा गया, लेकिन उन्होंने दो ओवरों में तीन विकेट लेकर भारत की जीत पक्की की.

इस दमदार प्रदर्शन के लिए वॉशिंगटन सुंदर को ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. उन्होंने गेंद और बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी अच्छी छाप छोड़ी. वॉशिंगटन सुंदर को ये अवॉर्ड सीरीज खत्म होने के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम में दिया गया. ये खास अवॉर्ड जीतने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने कहा, ‘यहां आना और ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अवसर मिलना अद्भुत है, और टीम की जीत में योगदान देकर मैं निश्चित रूप से खुश हूं.’

साउथ अफ्रीका सीरीज में भी मिला मौका

वॉशिंगटन सुंदर का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर भी अपनी छाप छोड़ी दी. वह पिछले कुछ समय से तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं. 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी सुंदर को भारतीय टीम में चुना गया है.