वैभव सूर्यवंशी ने किसे बताया अपना ‘बेबी ब्रदर’? टीम इंडिया के Women’s World Cup जीतने पर किया ऐसा

वैभव सूर्यवंशी फिलहाल अपनी स्टेट टीम के साथ व्यस्त चल रहे हैं. वो बिहार की टीम के साथ रणजी खेलने में मशगूल हैं. रणजी के मौजूदा सीजन में बिहार के लिए वैभव सूर्यवंशी की जिम्मेदारियां भी बड़ी हैं. क्योंकि, वो इस टीम के उप-कप्तान भी हैं. लेकिन, फिर भी वक्त निकालकर वैभव सूर्यवंशी अपने बेबी ब्रेदर को याद करना नहीं भूले. वैभव सूर्यवंशी ने अपने बेबी ब्रदर को याद ही नहीं किया बल्कि उसे उसके खास दिन की बधाई भी दी.

वैभव सूर्यवंशी का बेबी ब्रदर कौन?

अब आप पूछेंगे कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का बेबी ब्रदर कौन हैं? तो वैभव उन्हें बेबी तो बुलाते हैं. मगर उनकी उम्र वैभव से 5 साल बड़ी है. वैभव की तरह वो भी बिहार से ही आते हैं और अंडर 19 क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. हम बात कर रहे हैं किशन सिंह की, जिनका हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर 19 टीम में सेलेक्शन हुआ है.

किशन सिंह को बुलाते हैं बेबी ब्रदर

अपने अंडर 19 टीममेट किशन सिंह को वैभव सूर्यवंशी बेबी ब्रदर क्यों बुलाते हैं, उसका तो पता नहीं लेकिन उन्होंने ऐसा कहते हुए उन्हें बधाई जन्मदिन की दी है. 2 नवंबर को यानी जिस दिन भारत की महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता, ठीक उसी दिन किशन सिंह ने अपना 19वां बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. वैभव सूर्यवंशी ने दोनों को अपनी इंस्टा स्टोरी पर बधाई दी.

बेबी ब्रदर को बर्थडे की बधाई दी

वैभव सूर्यवंशी ने किशन सिंह को 19वां बर्थडे विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे बेबी ब्रदर.

टीम इंडिया के महिला वर्ल्ड कप जीतने पर किया ऐसा

2 नवंबर को ही टीम इंडिया के महिला वनडे वर्ल्ड कप जीत लेने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिस पर टीम की जीत की तस्वीर पर उन्होंने लिखा- वर्ल्ड चैंपियन.

वैभव सूर्यवंशी फिलहाल रणजी ट्रॉफी में तो खेल रहे हैं. लेकिन उनके बल्ले से रनों की बौछार होनी अभी बाकी है.