भारतीय-ए टीम को एशिया कप राइजिंग स्टार्स में 21 नवंबर को बांग्लादेश-ए टीम के खिलाफ हुए मुकाबले में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया का इस हार के साथ टूर्नामेंट में सफर भी खत्म हो गया।
इस मुकाबले में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि जब सुपर ओवर में मुकाबला पहुंचा तो सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने वैभव सूर्यवंशी को भेजा जाएगा, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। वहीं इसके पीछे के कारण का खुलासा इंडिया-ए टीम के कप्तान जितेश शर्मा ने मुकाबले के बाद किया। इस मैच में बांग्लादेश-ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 194 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए इंडिया-ए टीम भी 20 ओवर्स में 194 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।
सुपर ओवर को लेकर बैटिंग लाइनअप में आखिरी फैसला मेरा था
बांग्लादेश-ए टीम के खिलाफ मुकाबला सेमीफाइनल में पहुंचा तो सभी की नजरें टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप पर टिकी हुई थी। इसके बाद भारत की तरफ से कप्तान जितेश शर्मा के साथ रमनदीप बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। उनके इस फैसले से सभी हैरान थे। मुकाबले में हार के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में जितेश शर्मा ने अपने इस फैसले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वैभव और प्रियांश पावरप्ले में बल्लेबाजी करने में माहिर हैं, जबकि डेथ ओवर्स में रमनदीप और आशुतोष अपनी इच्छानुसार बल्लेबाजी करते हुए दिखते हैं। इसलिए सुपर ओवर के लिए बैटिंग लाइनअप को लेकर आखिरी फैसला मैंने ही लिया था। मैं सीनियर खिलाड़ी होने के नाते इस फैसले की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, क्योंकि मुझे इस मैच को खत्म करके आना चाहिए था। यह सिर्फ हार या जीत के बारे में नहीं बल्कि इससे हमें काफी कुछ सीखना चाहिए। इन सभी युवा खिलाड़ियों के पास काफी प्रतिभा है जो देश के लिए एक दिन वर्ल्ड कप भी जीत सकते हैं।
सुपर ओवर में भारत का खाता भी नहीं खुला
इंडिया-ए टीम ने सुपर ओवर में अपने खेल से पूरी तरह सभी को निराश किया जिसमें 2 गेंदों के अंदर पूरी टीम बिना खाता खोले सिमट गई। इसमें बांग्लादेश-ए टीम की तरफ से बॉलिंग के लिए आए रिपोन मोंडाल ने पहली गेंद पर जितेश शर्मा को जहां बोल्ड किया तो वहीं दूसरी गेंद पर उन्होंने आशुतोष शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद बांग्लादेश-ए टीम ने इस मुकाबले को सुपर ओवर में एक विकेट के नुकसान पर अपने नाम कर लिया। अब 23 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश-ए टीम की भिड़ंत पाकिस्तान-ए टीम से होगी।