विराट कोहली-रोहित शर्मा की वजह से BCCI करने वाली है बड़ा बदलाव, चौंकाने वाली रिपोर्ट

विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर हों और उस मैच का लाइव टेलीकास्ट ही ना हो तो सोचिए इससे ज्यादा दुखद बात क्या होगी. विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबलों के दौरान ऐसा दुख क्रिकेट फैंस ने झेला था. जिन मुकाबलों में विराट और रोहित खेल रहे थे, उसे किसी चैनल पर लाइव नहीं दिखाया गया जिसकी वजह से फैंस बीसीसीआई को कोसते नजर आए लेकिन अब दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड अलग रणनीति बनाने वाला है. विराट और रोहित के लिए फैंस का प्यार देखते हुए अब बीसीसीआई 100 नहीं बल्कि उससे ज्यादा घरेलू मैचों का लाइव प्रसारण कराएगी. ये बात खुद बीसीसीआई के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कही है.

विराट-रोहित की वजह से बड़ा बदलाव

बीसीसीआई के मौजूदा सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने माना है कि घरेलू टूर्नामेंट में इंटरनेशनल खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से उनके मैचों के लाइव टेलीकास्ट की मांग उठी है और बीसीसीआई इसपर काम करने वाली है. स्पोर्टस्टार से बातचीत में सैकिया ने कहा, ‘सबसे बड़ा बदलाव जो हमने देखा है, वो ये है कि इंटरनेशनल क्रिकेटर अब रेगुलर घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. पहले मुझे कभी फोन नहीं आते थे कि ये मैच लाइव क्यों नहीं दिखाया जा रहा है?’ या कौन से मैच लाइव टेलीकास्ट होंगे? ऐसे सवाल पहले नहीं आते थे, लेकिन अब न केवल मीडिया से, बल्कि जनता से भी ऐसे सवालों की बाढ़ आ गई है.’ सैकिया ने बताया कि बीसीसीआई के पास 100 घरेलू मैचों के टेलीविजन प्रसारण का कॉन्ट्रैक्ट है जिसे अगले सीजन से बदला जाएगा.

सैकिया ने कहा, ‘हमारी व्यवस्था ये थी कि 100 घरेलू मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. लेकिन नीति में बदलाव के बाद, जब सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, तो क्रिकेट प्रेमी घरेलू मैच देखना चाहते हैं. इसलिए, हम उस नीति में बदलाव करने जा रहे हैं. 100 से हम निश्चित रूप से मैचों की संख्या बढ़ाएंगे, और इसके लिए हम अपने ब्रॉडकास्ट पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. आने वाले सीजन में हम निश्चित तौर पर मैचों की संख्या बढ़ाएंगे.’

इंटरनेशनल प्लेयर्स से घरेलू खिलाड़ियों को फायदा

सैकिया का मानना ​​है कि टॉप इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से युवा खिलाड़ियों का भी विकास होगा. सैकिया ने कहा, ‘युवा खिलाड़ियों को देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों या अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है. उन्हें एक ही ड्रेसिंग रूम में रहने का मौका मिलता है. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें खेल को और ज्यादा सीखने का मौका मिलेगा.’