विराट कोहली के कॉन्ट्रेक्ट पर क्यों मचा है इतना हल्ला? RCB या IPL छोड़ने का ये है सच- VIDEO

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के क्रिकेट भविष्य को लेकर लगातार अटकलें, अफवाहें और बहस हो रही है.कोहली के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने या न खेलने को लेकर अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं. मगर इन सबके बीच उनके IPL करियर को लेकर भी अचानक अफवाहों का बाजार गर्म है और इसकी वजह एक कॉन्ट्रेक्ट है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कोहली ने IPL 2026 से पहले कोहली ने अपनी फ्रेंचाइजी RCB से जुड़ा एक कॉन्ट्रेक्ट साइन करने से इनकार कर दिया. इसके चलते उनके IPL से रिटायरमेंट की अफवाहें भी उड़ने लगी हैं. मगर क्या इसका वाकई यही मतलब है? क्या कोहली के कॉन्ट्रेक्ट पर मचा ये डर या हंगामा सही है?

रेवस्पोर्ट्ज के रिपोर्टर रोहित जुगलान ने अपने एक वीडियो में खुलासा किया था कि विराट कोहली को IPL के नए सीजन से पहले एक कमर्शियल कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू करना था. ये कॉन्ट्रेक्ट उनके IPL में खेलने से जुड़ा नहीं था लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी RCB से जुड़ा हुआ था. ऐसे में अगर विराट ने इसे आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया तो इससे IPL में उनके आगे खेलने को लेकर अटकलें लगनी तय थीं और यही हुआ.

मगर क्या कॉन्ट्रेक्ट साइन न करने का ये मतलब है कि कोहली RCB के साथ अपना रिश्ता खत्म कर रहे हैं? या फिर कहीं कोहली पूरी तरह से IPL से ही तो संन्यास नहीं ले रहे? फिलहाल इन दोनों सवालों का असली जवाब तो विराट कोहली ही जानते हैं लेकिन इस कॉन्ट्रेक्ट को लेकर जो गलतफहमी है, उसे समझने की जरूरत है और इसे पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर तनय तिवारी ने अपने वीडियो में पूरी तरह से समझाया.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया और इस मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि ये सिर्फ एक कमर्शियल कॉन्ट्रेक्ट को दोबारा साइन न करने का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि कोहली आगे IPL नहीं खेलेंगे. उन्होंने बताया कि ये कॉन्ट्रेक्ट खिलाड़ी के प्लेइंग कॉन्ट्रेक्ट से अलग होता है. साथ ही आकाश ने कोहली के इस वादे की भी याद दिलाई, जिसमें पूर्व कप्तान ने कई बार कहा कि वो IPL में जब तक खेलेंगे, सिर्फ RCB के लिए ही खेलेंगे. ऐसे में कोहली का किसी दूसरी फ्रेंचाइजी में जाने का सवाल नहीं उठता.

वहीं तनय तिवारी ने इसे थोड़ा और समझाते हुए कोहली फैंस को कुछ तसल्ली दिलाई. तनय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि कमर्शियल कॉन्ट्रेक्ट के क्या मायने होते हैं. उन्होंने समझाया कि कमर्शियल कॉन्ट्रेक्ट के तहत कोई भी फ्रेंचाइजी किसी कंपनी से स्पॉन्सरशिप के लिए डील करती है, तो उसमें ये भी शामिल होता है कि टीम के खिलाड़ी उस कंपनी के विज्ञापनों और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. हर खिलाड़ी के साथ इस तरह की डील होती है.

View this post on Instagram

A post shared by Tanay Tiwari (@tiwaritanay)

कोहली का मामला भी कुछ इसी तरह का मालूम पड़ता है. उदाहरण के लिए अगर RCB की जर्सी प्यूमा कंपनी बनाती है. कुछ महीनों पहले तक कोहली इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर थे. ऐसे में वो फ्रेंचाइजी के साथ भी इस कंपनी के विज्ञापनों में हिस्सा लेते थे. मगर अब वो दूसरी कंपनी से जुड़ गए हैं, जबकि RCB का करार अभी भी PUMA के साथ है. ऐसे में कोहली इस कंपनी के साथ अपने करार को आगे बढ़ाने से मना कर सकते हैं. शायद इसी तरह के किसी कमर्शियल कॉन्ट्रेक्ट को कोहली ने दोबारा साइन करने से मना किया है और ऐसे में इसका उनके IPL में आगे खेलने से कोई लेना-देना नहीं है.