Virat Singh: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप डी के मुकाबले में झारखंड ने राजस्थान को एकतरफा अंदाज में 36 रनों से हरा दिया. झारखंड को ये जीत विराट सिंह के दम पर मिली, जिन्होंने तूफानी हाफसेंचुरी लगाई. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओपनिंग पर उतरते हुए 36 गेंदों में 69 रन कूट दिए और उनके बल्ले से 5 छक्के और 4 चौके निकले. कुमार कुशाग्र ने भी 55 रनों की पारी खेली. वहीं रॉबिन मिन्ज ने 27 गेंदों में 58 रन बनाए. झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए जवाब में राजस्थान की टीम 179 रन ही बना पाई.
राजस्थान की हार
राजस्थान की टीम ने लक्ष्य हासिल करने की भरपूर कोशिश की. करण लांबा ने 52 रनों की पारी खेली. दीपक हुड्डा ने 28 रन बनाए. महिपाल लोमरोर और मुकुल चौधरी ने भी 25-25 रन बनाए लेकिन सुशांत मिश्रा और अनुकूल रॉय ने 3-3 विकेट हासिल कर राजस्थान की हार तय कर दी. राजनदीप ने भी 2 विकेट हासिल किए.
झारखंड ने सातों मैच जीते
झारखंड ने ग्रुप डी में टॉप पोजिशन हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. इस टीम ने सातों मैच जीते. वहीं राजस्थान की टीम भी क्वालिफाई हो गई है. इस टीम को 7 में से 6 जीत मिली. इकलौती हार उसे झारखंड से ही मिली.
विराट-इशान किशन का जलवा
विराट सिंह और इशान किशन दोनों ने झारखंड को नॉक आउट राउंड में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की है. विराट सिंह ने 7 मैचों में 271 रन बनाए हैं, उनका औसत 54.2. इशान किशन ने 6 पारियों में 271 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में सुशांत मिश्रा ने 15 और अनुकूल रॉय ने 14 विकेट लेकर टीम को मैच जिताए हैं.