वहां मौजूद न होने की खामोशी… गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब, करुण नायर ने कर दिया ऐसा पोस्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को बल्लेबाजी में करारा झटका लगा. बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप ने 95/1 के मजबूत स्थान से फिसलकर 122/7 तक पहुंचने का नजारा पेश किया. मिडिल ऑर्डर की यह चूक न सिर्फ टीम के लिए चिंता का विषय बनी, बल्कि भारतीय बल्लेबाज करुण नायर के एक क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट ने इसे और गहरा बना दिया.

करुण नायर का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत ठीक रही, लेकिन उसके बाद सब कुछ बिखर गया. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े, फिर भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 95 रन का आंकड़ा भी छू लिया. लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. अपनी घरेलू परिस्थितियों में टीम इंडिया की ऐसी हालत के बीच करुण नायर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

करुण नायर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जिन्हें आप दिल से जानते हैं, और वहां मौजूद न होने की खामोशी उसमें अपना अलग ही दर्द जोड़ देती है.’ करुण नायर के इस क्रिप्टिक पोस्ट को फैंस टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन से जोड़कर देख रहे हैं. क्योंकि पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में करुण नायर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. लेकिन वह इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गए हैं.

1 सीरीज के बाद टीम से किया गया बाहर

करुण नायर ने इसी साल इंग्लैंड दौरे से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी. उन्हें लगभग 8 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला था. लेकिन इस दौरा उनके लिए कुछ खास नहीं रहा और इस सीरीज के बाद उन्हें फिर से टीम से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि उन्हें नायर जैसे कद के खिलाड़ी से इंग्लैंड दौरे पर और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी.