भारतीय महिला टीम ने हाल ही में महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद से ही भारतीय खिलाड़ियों पर इनाम की बारिश हो रही है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. दार्जिलिंग में बनने वाले एक नए क्रिकेट स्टेडियम का नाम महिला वर्ल्ड कप 2025 की विजेता टीम की हिस्सा रही एक खिलाड़ी के नाम पर होगा. इस खिलाड़ी को हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने सम्मानित किया था.
इस खिलाड़ी के नाम पर बनेगा नया स्टेडियम
ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि दार्जिलिंग में बनने वाले नए क्रिकेट स्टेडियम का नाम भारत की 2025 महिला वर्ल्ड कप विनर ऋचा घोष के नाम पर रखा जाएगा. इस कदम से न सिर्फ रिचा का सम्मान होगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा भी मिलेगी. रिचा घोष सिलीगुड़ी की रहने वाली हैं और दार्जिलिंग से उनका गहरा नाता है. महज 22 साल की उम्र में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं. इस वर्ल्ड कप में भी उन्होंने काफी शानदार खेल दिखाया था.
ममता बनर्जी ने कहा, ‘ऋचा ने सिर्फ 22 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. पश्चिम बंगाल की तरफ से हम उन्हें सम्मानित करना चाहते हैं, लेकिन मैं इससे ज्यादा करना चाहती हूं. दार्जिलिंग में 27 एकड़ की जमीन है और मैंने मेयर से कहा है कि वहां क्रिकेट स्टेडियम बनाने का प्लान तैयार करें. उसका नाम ऋचा क्रिकेट स्टेडियम रखा जाए, ताकि लोग उनके नाम को याद रख सकें और आने वाली पीढ़ी इससे प्रेरणा लें.’
ऋचा घोष पर हुई इनाम की बारिश
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष का शुक्रवार को अपने शहर सिलीगुड़ी पहुंचने पर शानदार स्वागत हुआ था. इसके बाद 8 नवंबर को पश्चिम बंगाल सरकार और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने एक खास कार्यक्रम में सम्मानित किया और इनाम दिया. CAB के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एसोसिएशन की ओर से ऋचा को 34 लाख रुपये दिए. वहीं, ममता बनर्जी ने ऋचा को DSP की रैंक पर नियुक्त किया और साथ ही उन्हें राज्य के दूसरे सबसे बड़े सम्मान बंग भूषण से नवाजा. CM ममता ने ऋचा को सोने की एक खास चेन भी दी.