पहली बार ICC महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की खिलाड़ियों को लगातार सम्मानित किया जा रहा है. ICC और BCCI की तरफ से जबरदस्त इनाम दिए जाने के बाद राज्य सरकारें भी अपने-अपने प्रदेश की वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को इनाम दे रही है और इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल सरकार ने ऋचा घोष को सम्मानित किया. (Photo: PTI)
वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष का शुक्रवार को अपने शहर सिलीगुड़ी पहुंचने पर शानदार स्वागत हुआ था. इसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने एक खास कार्यक्रम में सम्मानित किया और इनाम दिया. (Photo: PTI)
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार 8 नवंबर को आयोजित इस इवेंट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 22 साल की ऋचा को DSP की रैंक पर नियुक्त किया और साथ ही उन्हें राज्य के दूसरे सबसे बड़े सम्मान बंग भूषण से नवाजा. इस दौरान CM ममता ने ऋचा को सोने की एक खास चेन भी दी. (Photo: PTI)
वहीं CAB के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एसोसिएशन की ओर से ऋचा को 34 लाख रुपये दिए. ये रकम उन्हें फाइनल में खेली पारी के लिए मिली. ऋचा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 34 रन बनाए थे. इसके साथ ही ऋचा को सोने की परत वाला एक बैट और बॉल भी दिए गए.
(Photo: PTI)
ऋचा ने वर्ल्ड कप की 8 पारियों 133 के सबसे धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 235 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्हें एक महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 12 छक्के मारने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी की. (Photo: PTI)



