वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच अमोल मजूमदार को मिलेगा 10 गुना कम पैसा

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड कप जीता. इस जीत में बड़ा योगदान अमोल मजूमदार का भी रहा जिन्होंने टीम की सोच बदली, उनके खेलने का स्टाइल बदला. अमोल मजूमदार ने भारत की प्लेइंग इलेवन को बेहद बैलेंस बनाया जिसके बाद टीम वर्ल्ड चैंपियन बन पाई. लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इसी वर्ल्ड कप विनिंग कोच को अब 10 गुना कम पैसा मिलने वाला है. दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने अपनी राज्य की तीन खिलाड़ियों को कैश प्राइज़ देने का ऐलान किया है. साथ ही अमोल मजूमदार को भी नकद पुरस्कार मिलेगा लेकिन ये खिलाड़ियों से 10 गुना कम होगा.

अमोल मजूमदार को बस इतना इनाम?

महराष्ट्र कैबिनेट में बुधवार को एक प्रस्ताव पास किया गया जिसके मुताबिक महाराष्ट्र की तीन खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स, स्मृति मंधाना और राधा यादव को 2.25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं अमोल मजूमदार को महज 22.5 लाख रुपये मिलेंगे. ये रकम इन तीन खिलाड़ियों से 10 गुना कम है. माना कि वर्ल्ड कप जिताने में खिलाड़ियों को बड़ा योगदान होता है लेकिन सच ये भी है कि अमोल मजूमदार ने भी इस टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.

मजूमदार का अमोल योगदान

अमोल मजूमदार को अक्टूबर 2023 में भारत का हेड कोच बनाया गया था और इस दिग्गज ने टीम को एशिया कप में चैंपियन बनाया. बाइलेट्रल सीरीज जीतने के अलावा टीम ने अपनी फिटनेस और फील्डिंग में सुधार किया. सबसे अहम बात रही कि उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ एक नई ओपनर प्रतिका रावल को मौके दिए जिन्होंने वर्ल्ड कप में 300 से ज्यादा रन बनाए, हालांकि चोट की वजह से वो सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेल सकीं.

मजूमदार बेहद शांत कोच हैं लेकिन उनकी रणनीतियां आक्रामक हैं, जिसका फायदा टीम को मिला. वर्ल्ड कप 2025 में भी भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मैच हार गई थी लेकिन इसके बावजूद इस टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. ऐसे में साफ है अमोल मजूमदार का योगदान कम नहीं है और उन्हें ज्यादा इनामी राशि की उम्मीद भी शायद गलत नहीं. खैर अमोल मजूमदार का सबसे बड़ा इनाम उनकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी है, जो उन्होंने हासिल कर ली है.

अमोल मजूमदार का करियर

अमोल मजूमदार ने कभी भारत के लिए डेब्यू नहीं किया लेकिन इस खिलाड़ी ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में कमाल प्रदर्शन किया था. मजूमदार ने 171 मुकाबलों में 30 शतकों के दम पर 11167 रन बनाए थे. हालांकि कमाल प्रदर्शन के बावजूद वो कभी इंडिया के लिए नहीं खेल सके.