भारतीय क्रिकेट के लिए 2 नवंबर का दिन काफी यादगार रहा. भारतीय महिला टीम सालों के इंतजार के बाद पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, जिसके चलते टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया. (PHOTO CREDIT- PTI)
बीसीसीआई ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए कुल 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुना था. जिसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी थीं. लेकिन इनमें से एक खिलाड़ी को पूरे टूर्नामेंट खेलने का मौका नहीं मिला. वह एक बार भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं की गई, फिर भी वह वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. (PHOTO CREDIT- PTI)
भारतीय महिला टीम के स्क्वॉड में शामिल तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए, जिसके चलते अरुंधति रेड्डी पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठी रहीं. (PHOTO CREDIT- PTI)
अरुंधति रेड्डी का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वह टीम इंडिया के लिए अभी तक 11 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 15 विकेट और टी20 में 34 विकेट चटकाए हैं, उन्हें टूर्नामेंट से पहले चोट का भी सामना करना पड़ा था. हालांकि, वह जल्द ही फिट हो गई थीं और टीम में भी चुनी गईं थीं. (PHOTO CREDIT- PTI)
अरुंधति रेड्डी को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के वॉर्म अप मैचों में खेलने का मौका मिला था. वह दो मुकाबलों में 3 विकेट चटकाने में कामयाब रही थीं. लेकिन मेन टूर्नामेंट में वह एक भी मुकाबला नहीं खेल सकीं. इन सब के बावजूद वह चैंपियन टीम का हिस्सा बनने में कामयाब रहीं. (PHOTO CREDIT- PTI)
			


