वर्ल्ड कप 2027 में खेलने की उम्मीद के साथ टीम इंडिया में कई महीनों बाद लौटे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लौटते ही झटका लगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में वनडे सीरीज की शुरुआत हुई और पहले ही मैच में रोहित शर्मा-विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी भी हुई. मगर जैसी वापसी की उम्मीद रोहित और उनके फैंस ने की होगी, वो नहीं हो सकी. सीरीज के पहले ही मैच में पूर्व भारतीय कप्तान कोई असर नहीं छोड़ सके और सस्ते में ही आउट हो गए. मगर चौंकाने वाली बात ये थी कि उनके आउट होते ही स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ही जश्न मनाने लगे. ऐसा क्यों हुआ, इसकी वजह भी बताते हैं.
रविवार 19 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हुई. इस सीरीज में सबसे ज्यादा फोकस रोहित और विराट की वापसी पर है. ऐसे में पहले ही मैच में जब टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में दोनों को जगह मिली, तो फैंस का खुश होना स्वाभाविक था. फिर जैसे ही टीम इंडिया की पहले बैटिंग आई, तो इससे अच्छा क्या ही हो सकता था क्योंकि इन दोनों दिग्गजों को बैटिंग करते हुए देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. मगर शुरुआत हर किसी की उम्मीद के बिल्कुल उलट हुई और रोहित शर्मा 4 ओवर के अंदर ही आउट हो गए.
नए कप्तान शुभमन गिल के साथ ओपनिंग के लिए उतरे रोहित शर्मा ने तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क पर एक चौका लगाकर अपने इरादे जताए लेकिन अगले ही ओवर में स्टार पेसर जॉश हेजलवुड की बेहतरीन गेंद पर वो स्लिप में कैच दे बैठे. इस तरह 14 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए. रोहित के आउट होते ही जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस खुशी से झूम उठे तो वहीं ऑप्टस स्टेडियम में मौजूद सैकड़ों भारतीय फैंस भी खुश नजर आए और इसने हर किसी को चौंका दिया.