भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरे मैच के पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने दिवाली का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया, जिसके लिए एडिलेड में खास इंतजाम किया गया. (PHOTO CREDIT- X)
दिवाली के खास मौके पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को डिनर पार्टी में एक साथ देखा गया. एडिलेड, जो अपने खूबसूरत मैदानों और क्रिकेट इतिहास के लिए जाना जाता है, इस बार भारतीय खिलाड़ियों की दिवाली पार्टी का गवाह बना. टीम एडिलेड में अपने पसंदीदा स्थानीय रेस्टोरेंट में पहुंची. (PHOTO CREDIT- X)
टीम इंडिया हर बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड के इस रेस्टोरेंट में खाना खाने आती है. विराट कोहली को कई बार इस रेस्टोरेंट में देखा जा चुका है. इस बार भी वह टीम के साथ यहां पहुंचे. उनके साथ श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ी भी नजर आए. (PHOTO CREDIT- X)
टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ भी इस पार्टी का हिस्सा बना. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा एक साथ रेस्टोरेंट पहुंचे. वहीं, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर एक-साथ कैमरे में कैद हुए. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए रेस्टोरेंट के बाहर फैंस की भिड़ भी नजर आई. (PHOTO CREDIT- X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल के मैदान में खेला जाएगा. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा. अच्छी बात ये है कि एडिलेड के मैदान पर भारत ने पिछले 5 वनडे मैचों में से एक भी मैच नहीं गंवाया है. (PHOTO CREDIT- PTI)