अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर राशिद खान ने एक बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, हाल ही में एक चैरिटी इवेंट में राशिद खान के साथ एक महिला नजर आई थी. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रहे थे और अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में अब राशिद खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सब कुछ साफ कर दिया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. राशिद ने 1 साल के अंदर दूसरी बार शादी कर ली है.
राशिद खान ने फिर की शादी
बता दें, राशिद खान ने पिछले साल 3 अक्टूबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पख्तून रीति-रिवाजों से शादी की थी. राशिद के साथ-साथ उनके तीन भाइयों ने भी निकाह किया था. राशिद ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की थी. काबुल में आयोजित हुए इस विवाह समारोह की कई तस्वीरें सामने आई थीं. लेकिन अब राशिद खान ने एक बार फिर शादी कर ली है. राशिद ने बताया है कि 2 अगस्त 2025 को उन्होंने अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया, यानी उन्होंने निकाह कर लिया है.
View this post on Instagram
राशिद खान ने चैरिटी इवेंट के फोटो वायरल होने के बाद पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘2 अगस्त 2025 को, मैंने अपने जीवन का एक नया और सार्थक अध्याय शुरू किया. मेरा निकाह हुआ और मैंने एक ऐसी महिला से शादी की जो उस प्यार, शांति और साझेदारी का प्रतीक है जिसकी मुझे हमेशा से उम्मीद थी. मैं हाल ही में अपनी पत्नी को एक चैरिटी इवेंट में ले गया था और इतनी छोटी सी बात पर भी अनुमान लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है. सच तो साफ है, वो मेरी पत्नी है और हम साथ हैं और हमें कुछ भी छुपाने की जरूरत नहीं है. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने दया, समर्थन और समझदारी दिखाई.’
View this post on Instagram
कौन है राशिद खान की दूसरी पत्नी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशिद खान की दूसरी पत्नी यूके बेस्ड अफगानी लड़की हैं. वहीं, पहली वाइफ अभी भी राशिद के साथ है या नहीं ये भी साफ नहीं हैं. हालांकि, राशिद खान के इस खुलासे के बाद वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और फैंस उन्हें बधाई दी रहे हैं. हालांकि, कुछ फैंस को उनका ये फैसला पसंद नहीं आया है, क्योंकि उनकी पहली शादी को अभी सालभर भी पूरा नहीं हुआ है.