भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की हार से उबरना मुश्किल साबित हो रहा है. घर पर ही टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने की शर्मिंदगी ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. मगर ऐसे वक्त में क्रिकेट फैंस को एक ऐसी तस्वीर दिखी है, जिसने उन्हें बेहद खुश कर दिया है. इस खुशी की वजह हैं विराट कोहली और एमएस धोनी. रांची में वनडे मैच से पहले धोनी ने कोहली को अपने घर डिनर पर इनवाइट किया और फिर धोनी खुद कार चलाते हुए विराट को छोड़ने निकले.
MahiRat Reunion
pic.twitter.com/ewj9z0pJdp
— 𝗦
(@mithravibes) November 27, 2025
(खबर अपडेट हो रही है)

pic.twitter.com/ewj9z0pJdp
(@mithravibes) November 27, 2025