Playing XI: एशिया कप (Asia Cup) में उम्मीद के अनुसार भारतीय टीम का दबदबा कायम है। भारतीय टीम ने पहले ही सुपर- 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब भारत का चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान भी सुपर- 4 में एंट्री कर चुका है। हालांकि भारतीय टीम (Team India) को अब अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच ओमान के खिलाफ खेलना है। जिसके लिए अभी से ही भारत की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) सामने आ रही है।
मैच के शुरु होने से पहले ही खबर आ रही है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने पसंदीदा खिलाड़ी को इस मैच में जगह दे सकते हैं। प्रदर्शन के आधार पर वह खिलाड़ी रणजी खेलने लायक भी नहीं है लेकिन कोच उन्हें ओमान टीम को कमजोर समझ कर इस मैच में खेलने का मौका दे सकते हैं। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
कल ओमान से भिड़ेगी भारतीय टीम
एशिया कप (Asia Cup) जल्द ही अपने अगले पड़ाव पर पहुंचने वाले है। कल भारत और ओमान के बीच टूर्नामेंट का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि यह मैच में दोनो टीमों के लिए केवल औपचारिक मैच है, क्योंकि इस मैच का अंकतालिका पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
भारत ने 4 अंको के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर है तो वहीं ओमान टीम शून्य अंंक के साथ अंतिम पायदान पर है। अब ओमान के खिलाफ मैच के लिए अभी से भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आ रही है। भारत की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में एक युवा खिलाड़ी की एंट्री है सकती है। अगर प्रदर्शन के आधार पर उसे आंका जाए तो वह रणजी टीम में भी खेलने लायक नहीं हैं।
इस खिलाड़ी की हो सकती है ओमान मैच में एंट्री
यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं। कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि भारत के कोच गौतम गंभीर हर्षित राणा को ओमान के खिलाफ मैच में एशिया कप में डेब्यू का मौका दे सकते हैं। हर्षित अगले मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत के मैनेजमेंट अगले मैच में तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है। जिस कारण कप्तान और कोच हर्षित राणा को प्लेइंग (Playing XI) में जगह दे सकते हैं। अगर हर्षित प्लेइंग का हिस्सा होते हैं तो यह उनका पहला एशिया कप होगा।
Harshit Rana is the front-runner to replace Bumrah in the playing XI against Oman.
– Sportskeeda pic.twitter.com/Ip2pOuECoT
— KKR Vibe (@KnightsVibe) September 17, 2025
यह भी पढ़ें: Asia Cup के सुपर-4 मैचों के लिए INDIA के 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, सूर्या(कप्तान), गिल, संजू. अक्षर, हार्दिक….
मैच में नहीं छोड़ पाते हैं इंपैक्ट
बता दें हर्षित राणा भले ही मैच में विकेट निकालने में सफल हो जाते हैं लेकिन वह मैच में अपना इंपैक्ट छोड़े में असफल हो जाते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हर्षित विपक्षी टीम पर जमकर रन लुटाते हैं। वह हाई इकॉनमी से गेंदबाजी करते हैं जिस कारण हर्षित की गेंदबाजी टीम के लिए किफायती साबित नहीं होती है। बता दें हर्षित राणा ने अब तक अपने करियर में केवल एक ही इंटरनेशनल टी20 मुकाबला खेला है, जिसमें उन्होंने 3 विकेट निकाले हैं।
ओमान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
Disclaimer: ओमान के खिलाफ यह भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन है।
भारत और ओमान के बीच मैच कब होने वाला है?
ग्रुप ए से किन 2 टीम ने सुपर- 4 में क्वालीफाई किया है?
यह भी पढ़ें: 21 सितंबर से पहले पाकिस्तान की गीदड़ भभकी शुरू, भारत के हैंडशेक विवाद पर बोले- इस बार नहीं छोड़ेंगे..
The post रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन ओमान को बच्चा समझ इस प्लेयर को Playing XI में मौका देने के लिए कोच गंभीर तैयार appeared first on khelja.