Team India: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लगभग हर बार फ्लॉप होते हैं। लास्ट कुछ समय से वह लगातार फ्लॉप होते चले आ रहे हैं, जिस वजह से अब फैंस ने उन्हें रणजी क्रिकेट खेलने के लायक भी समझना छोड़ दिया है। फैंस लगातार बोर्ड पर उन्हें कप्तान बनाए जाने के फैसले पर सवाल उठाते रहे हैं और एक बार फिर यह सवाल सुर्खियों में आ गया है।
रणजी के लायक भी नहीं हैं Suryakumar Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जब तक भारतीय टी20 टीम के कप्तान नहीं बने थे वह कम से कम छोटी टीमों के खिलाफ आसानी से रन बना लेते थे। लेकिन जब से कप्तान बने हैं उनका फ्लॉप शो जारी है। वह लगातार एक के बाद एक मैचों में फ्लॉप होते चले आ रहे हैं।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए मुकाबले में भी वह पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए और 45 के स्ट्राइक रेट से 5 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए।
5 runs off 11 balls for Suryakumar Yadav. Another failure from him.
He has been a big big dissapointment ever since he became India’s captain. pic.twitter.com/Rwdi5eIRuP
— Rajiv (@Rajiv1841) September 24, 2025
टी20 में खेली टेस्ट की पारी
मिस्टर 360 नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी खतरनाक बैटिंग एबिलिटीज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले से 11 गेंद में सिर्फ पांच रन आए और वह कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए थे और जब वह बल्लेबाजी करने आए टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 112 रन था। टीम काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी।
लेकिन लापरवाही के साथ अपना विकेट गंवाने के बाद उन्होंने टीम को मुश्किलों में डाल दिया। लेकिन अंत के ओवरों में हार्दिक पांड्या ने अपनी काबिलियत दिखाई और टीम को जैसे-तैसे 168 के स्कोर तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction से पहले Nita Ambani ने कर लिया तय, इन 9 खिलाड़ियों को कर रही रिलीज, नोट कर लीजिये नाम
कुछ ऐसा है सूर्या का अब तक का रिकॉर्ड
35 वर्षीय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अब तक 88 टी20 इंटरनेशनल मैचों के 83 पारियों में 2657 बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 37.95 और स्ट्राइक रेट 165.23 का रहा है। उन्होंने 117 के बेस्ट स्कोर के साथ 4 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं।
बतौर कप्तान उन्होंने अब तक 27 मैचों में शिरकत किया है, जिसकी 25 पारियों में उन्होंने 617 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 100 का रहा है /उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले हैं। लेकिन इस बीच उनका औसत 26.82 और स्ट्राइक रेट 156.20 का है, जो कि बतौर प्लेयर के मुकाबले काफी ज्यादा कम है।
FAQs
सूर्यकुमार यादव की उम्र क्या है?
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: ‘हम उन्हें सीधे फाइनल में हराएंगे….’ गीदड़ धमकी देने से बाज नहीं आ रहे पाकिस्तानी, अब Shaheen Afridi का बेतुका बयान वायरल
The post रणजी खेलने के भी नहीं है लायक, लेकिन BCCI ने बना दिया Team India का कप्तान, अब हर मैच में कटा रहा नाक appeared first on khelja.