Asia Cup – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup) अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुका है और अब सुपर-4 चरण में फैंस को असली मजा मिलने वाला है। 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा। लेकिन इसी बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इस बार एशिया कप (Asia Cup) का ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ कौन बनेगा?
ऐसे में आंकड़ों और अब तक के प्रदर्शन को देखें तो 3 खिलाड़ी इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं—पाथुम निसंका (Pathum Nissanka), मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)।
पाथुम निसंका: श्रीलंका की बल्लेबाजी की रीढ़
बता दे श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका (Pathum Nissanka) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup) में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 3 मैचों में 124 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर हांगकांग के खिलाफ 68 रन रहा।
- बनाम बांग्लादेश: 37 रन
- बनाम अफगानिस्तान: 19 रन
- बनाम हांगकांग: 68 रन
Also Read – इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को अब छोड़ देना चाहिए क्रिकेट, शरीर ने भी छोड़ दिया है साथ
ऐसे में निसंका (Pathum Nissanka) का औसत 41.33 और स्ट्राइक रेट लगभग 149.39 रहा है। साथ ही यह बताता है कि वह न केवल लंबी पारी खेल रहे हैं बल्कि तेज रफ्तार से रन भी बना रहे हैं। और तो और फिलहाल वह टूर्नामेंट के टॉप रन-स्कोरर भी हैं और ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ की रेस में सबसे मजबूत दावेदार बने हुए हैं।
मोहम्मद नबी: अफगानिस्तान का भरोसेमंद ऑलराउंडर
वहीं दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) है। जो हमेशा से बड़े टूर्नामेंट्स में अपनी टीम के लिए ‘ट्रम्प कार्ड’ रहे हैं। और इस बार भी उन्होंने बल्ले से बेहतरीन योगदान दिया है।
- बनाम बांग्लादेश: 10 रन
- बनाम पाकिस्तान: 30 रन
- बनाम श्रीलंका: 68 रन
रिकॉर्ड के हिसाब से तीनों मैचों में उन्होंने कुल 108 रन बनाए हैं। खासकर श्रीलंका के खिलाफ उनकी 68 रन की पारी ने मैच को रोमांचक बना दिया। बता दे नबी (Mohammad Nabi) सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि अपनी गेंदबाजी और अनुभव के दम पर भी अफगानिस्तान के लिए बड़ा रोल निभाते हैं। यही वजह है कि वह एशिया कप 2025 (Asia Cup) के ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ की रेस में मजबूती से टिके हुए हैं।
अभिषेक शर्मा: भारत का उभरता सितारा
तो वहीं भारत की ओर से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले बल्लेबाज रहे हैं युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)। उन्होंने सभी लीग मैचों में लगातार रन बनाए हैं।
- बनाम UAE: 35 रन
- बनाम पाकिस्तान: 31 रन
- बनाम ओमान: 30 रन
तीनों मैचों में उनका स्कोर 30+ रहा और कुल मिलाकर उन्होंने 96 रन जुटाए। भले ही उनका टॉप स्कोर अभी बड़ा नहीं है, लेकिन उनकी निरंतरता और टीम इंडिया (Team India) के लिए तेज शुरुआत दिलाने की क्षमता ने उन्हें इस लिस्ट में जगह दिलाई है। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की यह फॉर्म अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup) के सुपर-4 में भी जारी रही, तो वह निस्संदेह ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ के प्रबल दावेदार बन जाएंगे।
ये तीन खिलाड़ी हैं ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ की ट्रॉफी के सबसे बड़े दावेदार
एशिया कप 2025 (Asia Cup) में अब तक कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन निसंका की निरंतरता, नबी का अनुभव और ऑलराउंड योगदान, तथा अभिषेक (Abhishek Sharma) की युवा ऊर्जा और लगातार रन बनाने की क्षमता उन्हें सबसे अलग बनाती है। ऐसे में यही कारण है कि क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस भी मान रहे हैं कि यह तीनों खिलाड़ी इस बार ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट‘ की ट्रॉफी के सबसे बड़े दावेदार हैं।
Also Read – वो 4 मिनट जिसकी वजह से Pakistan की हुई बेइज्जती, पाइक्रॉफ्ट ने हैंडशेक विवाद की पूरी कहानी बताई
FAQs
एशिया कप 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं?
क्या किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ की रेस में शामिल है?
The post ये 3 खिलाड़ी Asia Cup ‘Man of the Tournament’ की रेस में सबसे आगे, एक Indian भी शामिल appeared first on khelja.