यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को दे डाली पटखनी, हरलीन देओल ने खेली धम

Mumbai Indians Women vs UP Warriorz Women: WPL 2026 में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 161 रन बना पाई। बाद में यूपी वॉरियर्स के लिए हरलीन देओल ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया। WPL 2026 में यूपी की ये पहली जीत है। इससे पहले उसे लगातार तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था।

हरलीन देओल ने खेली शानदार पारी

यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जब किरण नवगिरे सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मेग लैनिंग ने 25 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा फोएब लिचफील्ड भी 25 रन बनाकर आउट हो गईं। 118 रनों पर ही यूपी ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में उसका जीतना मुश्किल लग रहा था। फिर हरलीन देओल ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 12 चौके लगाए। क्लो ट्राइटन ने 11 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का लगाया।

मुंबई इंडियंस की गेंदबाज नहीं कर पाईं अच्छा

मुंबई इंडियंस के लिए नेट सेवियर ब्रंट ने जरूर दो विकेट विकेट झटके, लेकिन बाकी के गेंदबाज अच्छा करने में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं और सभी ने खूब रन लुटाए। अमेलिया केर के खाते में एक विकेट गया।

नेट सेवियर ब्रंट ने लगाया अर्धशतक

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए नेट सेवियर ब्रंट ने कमाल का खेल दिखाया। उन्होंने 43 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 11 गेंदों में 16 रन बनाए। निकोला कैरी ने 20 गेंदों में 32 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही मुंबई की टीम ने 161 रनों का स्कोर बनाया।

हरमनप्रीत कौर ने कही ये बात

हरमनप्रीत कौर ने टॉस के समय कहा कि हमारी टीम में एक बदलाव है। नेट सेवियर ब्रंट को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। जबकि हेले मैथ्यूज को आराम दिया गया है। इस टूर्नामेंट में हमने देखा है कि हर कोई 180 के आस-पास रन बना रहा है। हम इस पिच पर खेल चुके हैं और शुरुआत में इसमें स्विंग मिल रही थी। उम्मीद है कि हम एडजस्ट करेंगे और बोर्ड पर एक अच्छा टोटल लगाएंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नेट सेवियर-ब्रंट, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शबनम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ।

UP वॉरियर्स: किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सेहरावत (विकेट कीपर), क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

Leave a Comment