साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए अपनी तैयारियों को धार दी. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में सिराज ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया और इस दौरान कुछ मौकों पर वो असरदार भी नजर आए. मगर सीरीज शुरू होने से ठीक पहले उन्हें एक बड़ा सबक भी मिला कि टेस्ट मैच के दौरान उन्हें अनुशासन में रहना होगा. ये हुआ मैच के आखिरी दिन जब सिराज ने साउथ अफ्रीका ए के कप्तान को आउट किया लेकिन फिर नो-बॉल के कारण उन्हें ये सफलता नहीं मिल पाई.
बेंगलुरु में इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच चल रही इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में सिराज के साथ ऐसा हुआ. रविवार 9 नवंबर को इस मुकाबले का आखिरी दिन था और साउथ अफ्रीका एक 417 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. साउथ अफ्रीका ए ने इस दौरान जोरदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था. ऐसे वक्त में जब इंडिया ए को विकेट की जरूरत थी तब सिराज ने ये काम किया और साउथ अफ्रीका ए के कप्तान मार्कस एकरमैन को आउट कर दिया.
सिराज ने एक बेहतरीन बाउंसर डाली, जिस पर एकरमैन विकेटकीपर को कैच दे बैठे. वो लगभग पवेलियन के करीब पहुंच ही चुके थे कि तभी अंपायर ने इसे नो-बॉल घोषित कर दिया. सिराज इससे हताश नजर आए और फिर वापस अपने रन-अप पर लौट गए. वहीं अफ्रीकी कप्तान भी क्रीज पर लौटे और अपनी पारी आगे बढ़ाने लगे. मगर सिराज ने अपनी इस गलती को सुधारने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया और अगले ओवर की तीसरी गेंद पर एकरमैन को पवेलियन लौटा दिया. इस बार सिराज का पैर क्रीज के अंदर था और एकरमैन को मैदान से बाहर जाना पड़ा. इस तरह सिर्फ 5 गेंदों में सिराज ने अपने हक का विकेट हासिल कर लिया.
14 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिहाज से सिराज के लिए ये मैच अहम साबित हुआ, जहां उन्होंने दोनों पारियों में कुल 29 ओवर की गेंदबाजी की. हालांकि उन्हें सफलता ज्यादा नहीं मिली और वो सिर्फ 3 विकेट ले सके. इसका असर मैच के नतीजे पर भी नजर आया, जहां साउथ अफ्रीका ए ने आखिरी दिन इंडिया ए से मिले 417 रन के बड़े लक्ष्य को भी 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया और सीरीज का अंत 1-1 की बराबरी पर किया.