मैच से पहले Delhi Capitals को बड़ा झटका, एक साथ दो खिलाड़ी बाहर, क्या

WPL 2026 Delhi Capitals: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) का चौथा सीजन अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। जहां एक ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम जीत के रथ पर सवार होकर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आरसीबी और दिल्ली के बीच शनिवार को एक अहम मुकाबला होने वाला है, इस मैच से पहले दिल्ली को बड़ा झटका लगा है।

दिल्ली की टीम से दो खिलाड़ी बाहर (WPL 2026 Delhi Capitals)

दिल्ली की टीम को टूर्नामेंट के बीच में अपने दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण बड़े बदलाव करने पड़े हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि दीया यादव और ममता मडीवाला चोट के कारण सीजन के बचे हुए मैचों से बाहर हो गई हैं। 16 वर्षीय दीया यादव ने इसी सीजन में वडोदरा में मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू कर टूर्नामेंट की सबसे युवा खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया था।

दो नए खिलाड़ियों की टीम में एंट्री

ऑलराउंडर प्रगति सिंह को दीया यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है। प्रगति का घरेलू रिकॉर्ड शानदार रहा है और वे पंजाब, इंडिया-बी (U19) और इंडिया-ई टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। ममता मडीवाला की जगह आई सृजना पहले से ही दिल्ली कैपिटल्स के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़ी हुई थीं। अब उन्हें मुख्य टीम के साथ आधिकारिक अनुबंध मिला है।

 किस टीम का रहा है कैसा हाल

टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन बेमिसाल रहा है। RCB ने अपने शुरुआती पांचों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।

 

6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर काबिज है। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम 6 मैचों में केवल 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। दिल्ली की टीम वर्तमान में चौथे पायदान पर है, जबकि यूपी वॉरियर्स की टीम संघर्ष करते हुए पांचवें स्थान पर खिसक गई है।

 

Leave a Comment