बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ढाका में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के बल्लेबाज मुस्फिकुर रहीम के लिए ये टेस्ट खास बन गया है. दरअसल, ये उनके करियर का 100वां टेस्ट तो है ही. मगर अपने 100वें टेस्ट में अब उन्होंने कुछ ऐसे मुकाम भी हासिल कर लिए हैं, जिसके बाद इसे भूल पाना उनके लिए मुश्किल है. (Photo: PTI)
मुस्फिकुर रहीम ने अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए उसमें शतक जमाया है. टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल के दौरान मुस्फिकुर ने पहली पारी में सेंचुरी जड़ी, जो कि उनके टेस्ट करियर का 13वां शतक रहा, लेकिन बाकी 12 शतकों से जुदा था क्योंकि वो 100वें टेस्ट में आया था.(Photo: PTI)
मुस्फिकुर ना सिर्फ 100 टेस्ट खेलने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर हैं बल्कि 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले भी पहले बांग्लादेशी बन चुके हैं. (Photo: PTI)
1877 से टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई. तब से अब तक 148 सालों में मुस्फिकुर रहीम दुनिया के सिर्फ 11वें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100वें टेस्ट में शतक जड़ा है. (Photo: PTI)
उनसे पहले जिन 10 क्रिकेटरों ने 100वें टेस्ट में शतक जड़ा है, उनमें कॉलिन काउड्रे, जावेद मियांदाद, गॉर्डन ग्रीनिज, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाम उल हक, रिकी पॉन्टिंग, ग्रेम स्मिथ, हाशिम अमला, जो रूट और डेविड वॉर्नर के नाम है. इनमें पॉन्टिंग मे अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया तो वॉर्नर ने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा है.(Photo: PTI)



