‘मुझे परवाह नहीं’, फरहान ने पार की बेशर्मी की हद, जश्न को लेकर सवाल पूछे जाने पर दिया बेतुका बयान

शिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने शानदार बल्लेबाजी की और 45 गेंदों पर 58 रन बनाए। उनकी इस पारी ने पाकिस्तान को 171 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि, उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा चर्चा उनके 50 रन पूरे करने के बाद किए गए ‘गनफायर’ जेस्चर की हो रही है।

‘गनफायर जेस्चर’ पर फरहान का जवाब
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे इस जश्न के बारे में पूछा गया तो फरहान ने बेशर्मी की हद पार कर दी और बेतुका जवाब दिया। उन्होंने बचकाना जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं। वह उस वक्त का एक मूड था। मैं अक्सर 50 बनाने के बाद कोई सेलिब्रेशन नहीं करता, लेकिन अचानक दिमाग में आया कि आज कुछ अलग करते हैं, तो मैंने कर दिया। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग इसे कैसे लेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि आक्रामक क्रिकेट खेलना जरूरी है, चाहे सामने कोई भी टीम हो। उन्होंने कहा, ‘ये सिर्फ इंडिया के खिलाफ नहीं है, आपको हर टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए।’

 

पावरप्ले पर फोकस
आगे की रणनीति पर बात करते हुए फरहान ने कहा कि टीम को पावरप्ले में बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ मैचों में हम पावरप्ले का सही इस्तेमाल नहीं कर रहे थे और जल्दी विकेट गंवा रहे थे। भारत के खिलाफ हमने शुरुआती 10 ओवर में 90 रन बनाए, जो पॉजिटिव है। बीच के ओवरों में गिरावट आई लेकिन हम इसे सुधारेंगे।’

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
फरहान के इस बयान और गन-जेस्चर पर सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ फैंस इसे सिर्फ जश्न बता रहे हैं जबकि कई भारतीय फैंस इसे ‘उकसाने वाला’ और ‘अनुचित’ करार दे रहे हैं। कुछ ने तो फरहान का मजाक तक उड़ाया। दरअसल, जश्न मनाते वक्त फरहान ने बल्ला उल्टा पकड़ा था। इस पर लोगों ने लिखा, ‘आपने बंदूक की नली अपनी तरफ क्यों कर रखी है?’

भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया
भारत ने एशिया कप के सुपर चार चरण के मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर विजयी अभियान जारी रखा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

भारत के लिए अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी की और 39 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार खाता नहीं खोल सके। संजू सैमसन भी 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हार्दिक पांड्या सात रन और तिलक वर्मा 19 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए।

Leave a Comment