Jemimah Rodrigues: भारत को वर्ल्ड कप 2025 में चैंपियन बनाने वाली खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जेमिमा ने बताया है कि वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें अपना WhatsApp डिलीट करना पड़ा था. जेमिमा को ये फैसला क्यों लेना पड़ा इसकी वजह उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई है. जेमिमा ने बताया कि जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी तो उनका फोन लगातार बज रहा था. लगातार उन्हें कॉल और मैसेज आ रहे थे. अनजान लोगो की कॉल्स और मैसेज भी उन्हें आने लगे, जिनसे परेशान होकर उन्होंने WhatsApp को ही डिलीट कर दिया.
जेमिमा ने किया बड़ा खुलासा
जेमिमा ने क्रिकबज को दिए खास इंटरव्यू में बताया, ‘सेमीफाइनल में मेरी पारी के बाद फोन लगातार बज रहा था. मुझे बस कॉल्स ही आ रही थीं. मुझे नहीं पता कि कैसे अनजान लोगों को मेरा नंबर मिल गया. मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बोल रही लेकिन मुझे 1000 WhatsApp मैसेज आए थे. मुझे समझ नहीं कि क्या करूं. क्योंकि हम फाइनल में पहुंचे थे और अभी टूर्नामेंट खत्म नहीं हुआ था. हां हम सेमीफाइनल में जीते थे, मैंने अच्छी पारी खेली लेकिन अभी वर्ल्ड कप फाइनल जीतना बाकी था.‘
जेमिमा ने आगे कहा, ‘एक वक्त पर जब मुझे लगा कि कुछ ज्यादा ही हो रहा है, मैंने WhatsApp डिलीट कर दिया. मैंने अपने करीबियों को टेक्स्ट मैसेज किया कि या तो वो मुझे कॉल करें या मैसेज करें क्योंकि मैं WhatsApp डिलीट कर रही हूं. फाइनल खत्म होने तक मैं सोशल मीडिया से दूर रही. वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही मैंने सोशल मीडिया पर वापसी की. जब मैंने सोशल मीडिया खोला तो मेरे फोन पर बस भारतीय टीम के चैंपियन बनने की रील्स ही थीं और ऐसा मैंने कभी नहीं देखा था. आज भी जब मैं इंस्टाग्राम खोलती हूं तो मेरा वीडियो सामने आ जाता है. कोई ना कोई मेरे बारे में बात कर रहा होता है.‘
जेमिमा का चला था वर्ल्ड कप में जादू
जेमिमा ने वर्ल्ड कप 2025 में 7 पारियों में 58 से ज्यादा की औसत से 292 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ज्यादा का था. जेमिमा ने 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन बनाकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इस मैच में टीम इंडिया ने 339 रनों का स्कोर चेज़ किया था, भारतीय टीम 9 गेंद पहले ये मैच जीती थी.