कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट की गूंज से भरने वाला है. 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला यहीं खेला जाएगा. लगभग 6 साल के बाद इस मैदान पर टेस्ट मैच की वापसी होने जा रही है. टीम इंडिया ने यहां आखिरी मैच साल 2019 में खेला था, जो पिंक बॉल टेस्ट था. हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम के लिए एक भावुक पल साबित होने वाला है.
15 साल बाद देखने को मिलेगा ऐसा दिन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में मैदान पर एक बड़ी कमी खलेगी, वो है विराट कोहली की. यह 15 साल बाद पहला मौका होगा जब भारतीय टीम ईडन गार्डन में कोहली के बिना टेस्ट खेलेगी. पिछली बार ऐसा 2011 में हुआ था, जब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट में कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे. उस मैच में भारत ने पारी और 15 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी. उसके बाद ईडन गार्डन्स में भारत ने कुल पांच टेस्ट खेले, इन सभी में विराट कोहली ने बल्ले और मैदान पर अपनी मौजूदगी से योगदान दिया.
कोहली ने ईडन गार्डन में कई यादगार पारियां खेली हैं, और उनकी गैरमौजूदगी में नई पीढ़ी के खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम न केवल सीरीज जीत की तलाश में होगी, बल्कि कोहली की विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास भी करेगी. बता दें, विराट कोहली ने इसी साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं, विराट ने ईडन गार्डन स्टेडियम में कुल 5 टेस्ट मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 46.14 की औसत से 323 रन बनाए. जिसमें 2 शतक शामिल रहे. इनमें से 1 शतक उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में जड़ा था.
ईडन गार्डन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
ईडन गार्डन पर भारत ने अब तक 42 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से 13 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 20 मैच ड्रॉ रहे हैं. दूसरी ओर भारत ने इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से 2 मैच भारत के नाम रहे हैं और 1 में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर पहली बार साल 1996 में टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें अफ्रीकी टीम ने 329 रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद 2004 और 2010 में खेले गए टेस्ट में भारतीय टीम ने बाजी मारी.