नई दिल्ली. भारत से हारने वाला पाकिस्तान हांगकांग सिक्सेस का खिताब जीत लिया है. पाकिस्तान ने फाइनल में कुवैत को हराया. पाकिस्तान ने इस ट्रॉफी को सर्वाधिक छठी बार अपने नाम किया. फाइनल में पाकिस्तान ने डेब्यू करने वाली कुवैत की टीम को 43 रन से हराया.
अब्बास अफरीदी की कप्तानी में खेलने वाली पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान अफरीदी ने पूरे टूर्नामेंट में आगे बढ़कर टीम की अगुआई की. भारत के खिलाफ मुकाबले में 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जड़ने वाले अफरीदी ने फाइनल मुकाबले में 11 गेंदों पर 52 रन की दमदार पारी खेली.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, अब्दुल समद के विस्फोटक 42 (13) और कप्तान अब्बास अफरीदी के दमदार 52 (11) रनों की बदौलत 135/3 का मजबूत स्कोर बनाया. कुवैत के मीत भावसार ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शानदार स्पेल में तीन विकेट लिए. 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुवैत ने शानदार शुरुआत की. अदनान इदरीस ने पहले ओवर में पांच छक्के जड़कर 30 रन बनाकर अपनी टीम को उम्मीद की किरण दिखाई. हालांकि, पाकिस्तान के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण ने पकड़ मजबूत कर दी और अंततः कुवैत को 92/6 पर आउट कर दिया. जिससे एक यादगार जीत और सिक्सेज की अपनी शानदार विरासत में एक और ताज हासिल हुआ.

कुवैत को हराकर पाकिस्तान ने छठी बार जीती ट्रॉफी.
कुवैत ने पहले सीजन में ही फाइनल खेला
हार के बावजूद कुवैत के लिए यह एक ऐतिहासिक अभियान था. जिसने अपने डेब्यू सीजन में फाइनल खेला. उसने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अपनी क्षमता का परिचय दिया. मेजबान हांगकांग, चीन ने बांग्लादेश के खिलाफ प्लेट फाइनल में रोमांचक जीत हासिल करके अपने घरेलू दर्शकों को खुश होने का भरपूर मौका दिया. बांग्लादेश ने कप्तान अकबर अली के 13 गेंदों पर 51 रनों की बदौलत 121 रन बनाए. जवाब में हांगकांग को अंतिम ओवर में 30 रनों की जरूरत थी, लेकिन कप्तान एजाज खान ने पां छक्के अपनी टीम को जीत दिला दी. वह 21 गेंदों पर 85 रन बनाकर नाबाद रहे और मेजबान टीम को एक विकेट से जीत और प्लेट फाइनल का खिताब दिलाया.

श्रीलंका ने जीता बॉल चैंपियनशिप खिताब
बॉल फाइनल में श्रीलंका ने यूएई को 21 रनों से हराकर अपने अभियान का सकारात्मक अंत किया. सचिथा जयतिलके ने 13 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को छह ओवर में 106/2 का स्कोर बनाने में मदद की. यूएई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 85/2 पर ही सिमट गई और श्रीलंका को बॉल चैंपियनशिप का खिताब दिला दिया.